Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती

0
335
Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती

Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नई XUV300 TurboSport को भारतीय बाजार में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। Mahindra ने TurboSport वैरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं ताकि यह XUV300 के अन्य ट्रिम्स से अलग नजर आए। आइये जानते है इस एसयूवी के बारे में।

Mahindra XUV300 SUV का डैशिंग लक्ज़री लुक

महिंद्रा एक्सयूवी300 के लुक की बात करे तो इस एसयूवी में तो ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है, लेकिन इतना पता चल रहा है कि इस एसयूवी में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें अलग स्टाइल के एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

Mahindra की XUV300 SUV के कलर ऑप्शन

Mahindra XUV300 SUV के कलर ऑप्शन की अगर बात की जाये तो आपको तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं। इंटीरियर में हुए बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया ऑल-ब्लैक थीम ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती

maxresdefault 2023 08 03T164315.866

यह भी पढ़े:- Maruti की चिलबिलाती कार Swift 2023 जल्द होगी पेश, 40Kmpl का माइलेज और स्मार्ट फीचर्स रुलायेंगे Tata की Punch को

Mahindra की XUV300 SUV में मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Mahindra XUV300 SUV में फीचर्स की अगर बात की जाये तो डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस है। सुरक्षा के लिहाज से महिंद्रा XUV300 में चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Mahindra की XUV300 SUV में मिल रहा ये दमदार इंजन

Mahindra XUV300 इंजन की अगर बात की जाये तो आपको इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसका नया इंजन है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट कर सकता है। ओवर-बूस्ट फंक्शन में टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 250 Nm किया जाएगा। इस इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।

maxresdefault 2023 08 03T164302.957

Creta और Brezza के लिये काल बनेगा XUV 300 का लक्ज़री लुक, ब्रांडेड फीचर्स के साथ दमदार इंजन और कीमत भी सस्ती

यह भी पढ़े:- छोटे हाथी की शक्ति लेकर मार्केट में उतरी Toyota की शानदार Land Cruiser Prado, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स मचाएंगे लूट

जानिए Mahindra की XUV300 SUV के वैरिएंट के बारे में

Mahindra XUV300 एसयूवी के वेरिएंट की अगर बात की जाये तो इस एसयूवी तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है। ये W6, W8 और W8(O) हैं। TurboSport वैरिएंट के कॉस्मेटिक अपग्रेड के बात करें तो यह कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए लाल रंग के एक्सेंट्स भी दिए जायेंगे।

जानिए Mahindra की XUV300 SUV की कीमत के बारे में

Mahindra XUV300 के अगर कीमत की बात करे तो महिंद्रा एसयूवी की कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होती है। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडईVenue, Tata Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से होगा।