Xiaomi के धाकड़ फीचर्स और जबरदस्त कैमरा वाले 5G स्मार्टफोन ने बनाया दीवाना, तगड़ी बैटरी के साथ जानिए इसकी कीमत। भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं जिनपर अच्छे ऑफर आसानी से मिल रहे है। Xiaomi 11T Pro 5G जो एक्सीलेंट ऑफर और फीचर्स कस्टमर्स को प्रोवाइड कर रहा है। Xiaomi कंपनी ने जबरदस्त फीचर्स के साथ 5G स्मार्टफोन लांच किया है।
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर (Xiaomi 11T Pro smartphone great display and processor)

Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और डॉल्वी विजन के साथ आता हैं। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 480Hz टच सैम्पलिंग रेट के सपोर्ट के साथ भी आता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाता है। Xiaomi 11T Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में 128 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक का स्पोरेज देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़िए – तहलका मचाने आया Samsung का स्मार्ट फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन, तगड़े लुक और शानदार कैमरे के साथ जाने कीमत
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफ़ोन की जबरदस्त बैटरी और धांसू कैमरा (Xiaomi 11T Pro Smartphone’s tremendous battery and cool camera)

Xiaomi 11T Pro मोबाइल में साइड माउंटेड फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000 mAh और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।Xiaomi 11T Pro मोबाइल Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जिसमें लिक्विड कूलिंग फीचर उपलब्ध है और इस फोन के Android 12 में MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें से प्राइमरी कैमरा 108MP पर चलता है। Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में दोनों कैमरे 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आते है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का इन-डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलता है।
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन के स्टाइलिश कलर और कीमत (Stylish color and price of Xiaomi 11T Pro smartphone)

Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आते हैं। इसमें 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB जैसे स्टोरेज दिए गए है। इस मोबाइल की कीमत 3.4,999 रुपये रखी है। Xiaomi 11T Proस्मार्टफोन मे मूनलाइट व्हाइट, मेटरॉइड ब्लैक और सेलेस्टियल मैजिक जैसे शानदार कलर देखने को मिलते है।