Homeकाम की बातX ने लॉन्च किए नए सब्सक्रिप्शन प्लान, प्रीमियम+ और बेसिक प्लान, सबसे...

X ने लॉन्च किए नए सब्सक्रिप्शन प्लान, प्रीमियम+ और बेसिक प्लान, सबसे सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान की जानिए कीमत

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पुराना नाम ट्विटर) ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसमें बेसिक और प्रीमियम प्लान शामिल हैं। प्रीमियम+ प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने ₹1300 देना होगा। दूसरा ‘बेसिक’ प्लान है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने ₹243.75 रुपए देने होंगे। हालांकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान को भी यूजर्स हर महीने ₹650 देकर सब्सक्राइब कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके बनाए मनपसंद तस्वीरें, ये तरीका इस्तेमाल करके आसानी से बना सकते है तस्वीरें

tweet 1

प्रीमियम+ प्लान में क्या मिलेगा

प्रीमियम+ प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने ₹1300 देना होगा और जबकि वार्षिक प्लान के लिए ₹13,600 देना होगा। प्रीमियम और प्रीमियम+ प्लान में यूजर्स के अकाउंट को चेकमार्क मिलेगा। वहीं केवल प्रीमियम+ प्लान वाले यूजर्स को ऐड नहीं दिखाई देंगे। इसमें मीडिया स्टूडियो और एनालिटिक्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यह X प्लेटफॉर्म का सबसे महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान होगा।

ये भी पढ़े – त्यौहारों के सीजन में Jio का बड़ा धमाका, 2599 रुपये में शानदार फ़ोन लॉन्च किया, YouTube और WhatsApp जैसे कई ऐप्स चला सकेंगे

बेसिक प्लान में क्या मिलेगा

बेसिक प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने ₹243.75 देना होगा। वही एनुअल प्लान के लिए 2590 रुपये देने होंगे। बेसिक प्लान में आपको ब्लू वेरिफिकेशन चेकमार्क नहीं मिलेगा। बेसिक प्लान वाले यूजर्स के टाइमलाइन पर दिखने वाले ऐड पर कोई भी रिस्ट्रिक्शन नहीं रहेगा। एन्क्रिप्टेड डीएम और हाइड लाइट का फीचर मिलेगा साथ ही आप 20 मिनट लंबे वीडियो पोस्ट कर पाएंगे। रिप्लाई बूस्ट, एडिट ट्वीट 4000 कैरेक्टर के पोस्ट का ऑप्शन मिलेगा। यह X प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान होगा।

RELATED ARTICLES