वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत! कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में दिखी चमचमाती ट्रॉफी

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत! कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में दिखी चमचमाती ट्रॉफी

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत! कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में दिखी चमचमाती ट्रॉफी, भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है! गुरुवार (4 जुलाई, 2024) को बारबाडोस से दिल्ली वापस लौटी टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. चैंपियनों की वापसी पर उन्हें सम्मान देने के लिए सुबह से ही एयरपोर्ट पर फैंस जमा हो गए थे. एयरपोर्ट से टीम इंडिया आईटीसी मौर्य होटल पहुंची. यहां टीम के लिए खास तैयारियां की गईं.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हार के बाद क्या डेविड मिलर ने ले लिया सन्यास! जाने क्या है सच्चाई?

खास केक और मीठा स्वागत

आईटीसी मौर्य के एग्जीक्यूटिव शेफ, शिवनीत पाहोजा ने बताया कि टीम इंडिया के लिए एक खास केक बनाया गया है. ये केक टीम की जर्सी के रंग में है. इसकी खासियत है टी20 की ट्रॉफी. बिल्कुल असली ट्रॉफी की तरह दिखने वाली ये ट्रॉफी चॉकलेट से बनी हुई है. ये केक विजेता टीम के स्वागत के लिए बनाया गया है. टीम इंडिया काफी समय से टूर पर थी और जीत हासिल करके वापस आ रही है. इसलिए टीम इंडिया को स्पेशल ब्रेकफास्ट परोसा जाएगा. खासतौर पर उन्हें वो ब्रेकफास्ट दिया जाएगा जो हमारे खिलाड़ियों को पसंद है… जैसे चोले भटूरे… और साथ ही कई सारे व्यंजन millets से तैयार किए गए हैं.

ये भी पढ़े- जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई युवा भारतीय टीम! गौतम गंभीर नहीं इन्हे सौपा गया कोच का दायित्व

पीएम मोदी से मुलाकात और विजय जुलूस

भारतीय टीम आज (गुरुवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. इस मुलाकात के बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. यहां नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में विजय जुलूस में शामिल होंगे. ये जुलूस करीब 1 किलोमीटर लंबा होगा. इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी.

दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया

टीम इंडिया ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, टीम इंडिया के नाम दो वर्ल्ड कप और भी दर्ज हैं. ये वर्ल्ड कप भारत ने 1983 और 2011 में जीते थे.