वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया की धूमधाम से वापसी! ढोल-नगाड़ो की धुन पर थिरके रोहित-सूर्या

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
वर्ल्ड चैंपियंस की धूमधाम से वापसी! ढोल-नगाड़ो की धुन पर थिरके रोहित-सूर्या

वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया की धूमधाम से वापसी! ढोल-नगाड़ो की धुन पर थिरके रोहित-सूर्या, विश्व विजेता भारतीय टीम बारबाडोस से स्वदेश लौट आई है! गुरुवार सुबह करीब 6 बजे टीम दिल्ली पहुंची और फिर सीधे एयरपोर्ट से होटल पहुंची. जहां वर्ल्ड चैंपियंस का भव्य स्वागत किया गया. धोल की गूंज सुनकर वर्ल्ड चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा भी अपने आप को रोक नहीं सके और बाहर जमकर नाचे. उनका ये डांस देखकर फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया. 16 घंटे के सफर के बाद टीम इंडिया स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंची.

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया का दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत! कप्तान रोहित शर्मा के हाथो में दिखी चमचमाती ट्रॉफी

उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में फैंस मौजूद थे. एयरपोर्ट के बाहर फैंस ने वर्ल्ड चैंपियंस का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कप्तान रोहित ने फैंस को वर्ल्ड कप ट्रॉफी की एक झलक भी दिखाई. एयरपोर्ट से सीधे टीम इंडिया होटल पहुंची, जहां उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं. जैसे ही वर्ल्ड चैंपियंस को ले जा रही बस होटल पहुंची, ढोलों की थाप से उनका स्वागत किया गया.

लंबी यात्रा के बावजूद चैंपियंस का जोश बरकरार

बस से उतरते ही वर्ल्ड चैंपियंस ढोल की थाप पर थिरकने लगे. सूर्यकुमार यादव की एनर्जी को देखकर ये कहना मुश्किल है कि वो 16 घंटे की लंबी यात्रा करके आए हैं. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत लय के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आए. उन्होंने पूरी एनर्जी के साथ डांस किया. इतनी लंबी यात्रा के बावजूद वर्ल्ड चैंपियंस काफी फ्रेश दिख रहे थे. होटल में उनके स्वागत के लिए तीन रंग का केक (नीला, नारंगी और सफेद) भी तैयार किया गया था.

ये भी पढ़े- क्रिकेट इतिहास के कुछ यादगार कैच जिसने जीताया हारा हुआ मैच! इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी शामिल

बता दें कि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत पाया है. हालांकि, बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम इंडिया की स्वदेश वापसी में देरी हो गई थी. लेकिन इसके बावजूद फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ.