इस फॉर्मूले से आप भी बन सकते हो राकेश झुनझुनवाला से भी बड़े बिग बुल राकेश के

0
808
Rakesh Jhunjhunwala

इस फॉर्मूले से आप भी बन सकते हो राकेश झुनझुनवाला से भी बड़े बिग बुल राकेश केराकेश झुनझुनवाला के इस फॉर्मूले से आप भी कमा सकते हो शेयर मार्केट से करोड़ो रूपये बन सकते हो राकेश से भी बड़े बिग बुल Rakesh Jhunjhunwala दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने शेयरों से अकूत संपत्ति कमाई। वह लाखों निवेशकों के रोल मॉडल थे। इस साल अगस्त में अचानक उनके देहांत से निवेशकों को बहुत निराशा हुई। कई गुना रिटर्न देने वाले शेयरों की पहचान करने में उन्हें महारत हासिल थी। कंपनियों के कारोबार की उनकी जैसी समझ बहुत कम लोगों में होती है। इसीलिए उन्हें ‘बिग बुल कहा जाता था। उन्हें इंडिया का वॉरेन बफे भी कहा जाता था।

राकेश झुनझुनवाला के इस फॉर्मूले से आप भी कमा सकते हो शेयर मार्केट से करोड़ो रूपये बन सकते हो राकेश से भी बड़े बिग बुल

image 365

उनकी कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने सिर्फ 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी। तब सेंसेक्स सिर्फ 150 अंक पर था। उन्होंने 1986 में पहली बार Tata Tea के शेयरों में निवेश किया था। तब वह कॉलेज में थे। अभी उनका नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुका है।

राकेश झुनझुनवाला के इस फॉर्मूले से आप भी कमा सकते हो शेयर मार्केट से करोड़ो रूपये बन सकते हो राकेश से भी बड़े बिग बुल

image 366

यह भी पढ़े : Zomato का ले लीजिए मात्र 65 रुपए का शेयर मिलेगा तगड़ा रिटर्न कुछ ही महीनो में 125 रूपये तक जा सकता है

बिग बुल ने 1984 में ही शेयर ट्रेडिंग में करियर बनाने का फैसला कर लिया था। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की। फिर उन्होंने स्टॉक्स के दौरान उन्होंने एक फॉर्मूला बनाया। उन्होंने इस फॉर्मूले का खूब इस्तेमाल किया। एक फॉर्मूला अर्निंग पर शेयर (EPS) और प्राइस अर्निंग रेशियो (PER) पर आधारित है। यह फॉर्मूला है Earnings per share (EPS) x price-earnings ratio (PER) price। यह फॉर्मूला यह बताता है कि दोनों वेरिएबल का शेयरों की कीमतों में बड़ा हाथ होता है। जब किसी शेयर का EPS और PER बढ़ता है तो शेयर की कीमत रफ्तार पकड़ लेती है।

राकेश झुनझुनवाला के इस फॉर्मूले से आप भी कमा सकते हो शेयर मार्केट से करोड़ो रूपये बन सकते हो राकेश से भी बड़े बिग बुल

image 363

फॉर्मूला – Earnings per share (EPS) x price-earnings ratio (PER) price

झुनझुनवाला ने बताया था कि शेयरों से होने वाला प्रॉफिट ऐसे फेक्टर्स पर निर्भर करता है, जो डायनेमिक होते है। इसका मतलब है कि उनमें बदलाव होता रहता है। बिग बुल ने किसी शेयर के कुल प्रॉफिट पर फोकस करने के बजाय यह समझने की कोशिश की कि वे कौन से कारण और स्थितियां हैं, जिनकी वजह से यह प्रॉफिट बढ़ता है। उन्होंने बताया था कि किसी शेयर की EPS तीन चीजों पर निर्भर करती है। इसमें कंपनी का अकाउंटिंग प्रैक्टिस, प्रॉफिट का कैश प्रोफाइल और रिटर्न ऑन केपिटल एप्लॉपड शामिल हैं।

राकेश झुनझुनवाला के इस फॉर्मूले से आप भी कमा सकते हो शेयर मार्केट से करोड़ो रूपये बन सकते हो राकेश से भी बड़े बिग बुल

image 364

बिग बुल ने बताया था कि किसी कंपनि के शेयरों के ईपीएस और पीईआर का अंदाजा लगाने के लिए रियल लाइफ बिजनेस को समझना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया था कि ईपीएस का अंदाजा लगाना साइंस और आर्ट दोनों है।

डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट से सलाह अवश्य ले।