Winter Skin Care Tips : सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजमाए ये उपाय खिली-खिली आएगी नजर आएगी स्किन। सर्दियां आ गयी है सर्दियों में सबसे ज्यादा हमारी स्किन प्रभावित होती हैं। वैसे तो सर्दी हो या गर्मी हमें हमारी स्किन की खास देखभाल करनी चाहिए। सर्दी में सबसे ज्यादा दिक्कत ड्राई स्किन वालों को होती है क्योंकि इस मौसम में वैसे ही स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए आज हम आपकी ड्राई स्किन की देखभाल के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं। सर्दियों से पहले इन टिप्स की मदद से आप अपनी स्किन की देखभाल कर पाएंगी और ठंड में भी आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी।
सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजमाए ये उपाय खिली-खिली आएगी नजर आएगी स्किन
Use these things for lip care
शुष्क हवाओं का सबसे ज्यादा असर महिलाओं के नर्म और मुलायम होंठों पर होता है। जिससे होंठ फटने लगते हैं और रूखे हो जाते हैं। अगर आप चाहती हैं, इन सर्दियों में भी आपके होंठों की नमी बरकरार रहे तो अपने होंठों पर पेट्रोलियम जेली और विटामिन-ई युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े :- हलके में न ले दालचीनी को, रोज सेवन से चमत्कारी फायदे होंगे Daalchini or Cinnamon

Moisturize skin in winter
सर्दियों में सबसे ज्यादा जरूरी होता है स्किन को मॉइस्चराइज करना क्योंकि इसी मौसम में स्किन सबसे ज्यादा ड्राई पड़ती है। मॉइस्चराइजर हमारी त्वचा में नमी बनाए रखता है और गालों को फटने से भी रोकता है। हमें अपनी पूरी बॉडी को मॉइस्चराइज करते रहना चाहिए क्योंकि सर्दियों में हमारे हाथ पैर की स्किन भी ड्राई पड़ जाती है। सर्दी हो या गर्मी दोनों ही सीजन के लिए मॉइस्चराइजर मार्केट में उपलब्ध हैं। आप अपनी स्किन के हिसाब से कोई से भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकती हैं।
सर्दियों में अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए आजमाए ये उपाय खिली-खिली आएगी नजर आएगी स्किन
Skin is dry, they should do face massage with oil
जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें सर्दियों में और भी ज्यादा दिक्कत होती है। त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए और ग्लास जैसी चमक के लिए रोज रात को सोने से पहले तेल से अपने चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से आपकी में निखार आएगा। आप चाहें तो तेल की जगहविटामिन ई की कैप्सूल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। दोनों ही आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं।

Use suncream
बात चाहे गर्मियों की हो या सर्दियों की हमें सनक्रीम का इस्तमाल जरूर करना चाहिए। कुछ महिलाओं को लगता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल केवल गर्मियों में सूरज की किरणों से बचने के लिए किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं। हम ठंड के दिनों में सबसे ज्यादा धूप में बैठते हैं और सूरज की हानिकारक किरणें हमारी स्किन को टैन भी करती है और नुकसान भी पहुंचती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रहे कि आप हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े :- खूबसूरत और खिली-खिली, हेल्दी स्किन पाने के लिए रोज खाए अमरूद Guava Benefits
Milk To Get rid of dry skin
रूखी स्किन के लिए दूध सबसे बेहतर टॉनिक है। चाहे तो इसे आप किसी फेसपैक में मिलाकर लगा सकते हैं या फिर ऐसे ही दूध को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें। करीब एक घंटे बाद गुनगुने पानी से धो दें। रोज़ाना ऐसा करेंगे तो कुछ ही वक्त में फायदा देखेगा।