क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट? जय शाह ने दिया बयान

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट? जय शाह ने दिया बयान

क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और विराट? जय शाह ने दिया बयान, टीम इंडिया भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुकी है, लेकिन क्रिकेट का रोमांच अभी थमा नहीं है. अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जो फरवरी में पाकिस्तान में खेला जाना है. मगर इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा सवाल था – क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे? इस सवाल का जवाब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दे दिया है.

ये भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भी स्वदेश नहीं पहुंची टीम इंडिया! बड़ी वजह आई सामने

जय शाह ने दिया बड़ा बयान – चैंपियंस ट्रॉफी में भी दिखेंगे सीनियर खिलाड़ी

एक रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह ने कहा है कि, “टीम इंडिया वैसे ही बनाई जाएगी, जैसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाई गई थी. रोहित और विराट भी इसमें शामिल होंगे.” दरअसल, विराट और रोहित ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, लेकिन जय शाह के मुताबिक ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी है टीम इंडिया का लक्ष्य

जय शाह ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया सभी खिताब जीते. हमारे पास सबसे मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है. इस टीम से केवल तीन खिलाड़ी ही जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने जा रहे हैं. जिस तरह से हमारी टीम आगे बढ़ रही है, अगला लक्ष्य वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी है. इसमें भी लगभग यही टीम देखने को मिलेगी, जिसमें सीनियर खिलाड़ी भी शामिल होंगे.”

ये भी पढ़े- वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव- जिम्बाब्वे दौरा! जाने कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान?

पाकिस्तान में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

हालांकि, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है, जिसे लेकर भारत की टीम के वहां जाने पर अभी तक संशय बना हुआ है. ऐसे में कुछ खबरों के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है, जहां भारतीय टीम के मैच किसी अन्य स्थान पर हो सकते हैं. लेकिन, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.