Best Room Heaters: अगर आपको ठंड बहुत लगती है तो घर हो या ऑफिस हो, हर जगह ठंडी हवाएं काफी परेशान करती हैं. सर्दी का मौसम आ चुका है और हर दिन सर्दी बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में इंसान खुद को गर्म करने के लिए कोई ना कोई उपाय जरूर करता है. इसलिए मार्केट में पोर्टेबल रूम हीटर आया है जिसको आप कहीं भी ले जा सकते हैं. जहां ठंड लगे वहां पर आप इसे ऑन करके ठंड को दूर भगा सकते हैं. पोर्टेबल होने के कारण इसे आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं.
कड़ाके की ठंड में Family को देगा राहत की सांस, मिनटों में करेगा पूरा घर गरम ये Room Heater, कीमत मात्र इतनी सी…
पोर्टेबल रूम हीटर बेहद खास है (Portable Room Heater is very special)

ये आपके कमरे को कुछ ही देर में गर्म कर सकते हैं. अगर आप ठंड के दिनों में रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ पोर्टेबल रूम हीटर की लिस्ट लाए हैं.
समायोज्य थर्मास्टाटिक के साथ क्रॉम्पटन हीटर (Crompton Heater with Adjustable Thermostatic)

इससे आप सुरक्षित भी रहेंगे और ठंड से भी बच सकेंगे. 2299 रुपये में अमेजन पर आप इस रूम हीटर को खरीद सकते हैं. इसकी खासियत यही है कि इसे ओवर हीट प्रोटेक्टर के साथ बनाया गया है.
कड़ाके की ठंड में Family को देगा राहत की सांस, मिनटों में करेगा पूरा घर गरम ये Room Heater, कीमत मात्र इतनी सी…
Ambrus Plus स्मार्ट वाई-फाई रूम हीटर पंखे के साथ (Ambrus Plus Smart Wi-Fi Room Heater with Fan)

ये आपके रूम को गर्म रखने के साथ प्रोटेक्टेड भी रहेगी. 1149 रुपये में अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं. इस रूम हीटर की खासियत ये है कि ये प्री-हीट विकल्प के साथ बना है.
यह भी पढ़े: डेशिंग अंदाज में स्लिम बॉडी और लाइट वेट के साथ लॉन्च होगा Vivo X90, जाने और क्या होगा यूनिक इसमे….
कड़ाके की ठंड में Family को देगा राहत की सांस, मिनटों में करेगा पूरा घर गरम ये Room Heater, कीमत मात्र इतनी सी…
बजाज ब्लो हॉट 2000 वॉट्स फैन फोर्स्ड सर्कुलेशन (Bajaj Blow Hot 2000 Watts Fan Forced Circulation)

सर्दियों में अक्सर हीटर की जरुरत होती है. 1899 रुपये में आप इसे भी अमेजन से खरीद सकते हैं. इस रूम हीटर के साथ फैन भी दिया गया है और इसकी खासियत ये है कि ये ऑटो ऑन/ऑफ करता है. खासकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है. इन शहरों में बिना हीटर के गुजारा काफी मुश्किल होता है.