New Look Vivo X90: अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको दो अलग-अलग डिस्प्ले के साथ आएगा. वीवो एक्स90 आने वाली 22 नवंबर को लॉन्च होना है. ग्लोबल ब्रांड वीवो को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे लगे होंगे और एक सेल्फी कैमरा होगा.
वीवो के इस फोन में डुअल सेल बैटरी भी लगी है (This Vivo phone also has a dual cell battery)

Vivo X90 स्मार्टफोन से जुड़ी और बातें आपको बताते हैं. इस मोबाइल में 9200 S0C की डाइमेंसी चिपसेट भी लगाया गया है. वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल सेल बैटरी भी लगी है जो 120W की है और ये फास्ट चार्जिंग करता है. Vivo X90
जानिए कैसा है वीवो एक्स90 स्मार्टफोन? (Know how is Vivo X90 smartphone?)

खबर है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है. लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि इसे आप 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. 22 नवंबर को ये मोबाइल चीन में लॉन्च किया जाएगा, भारत में ये कब लॉन्च होगा इसकी फिलहाल घोषणा नहीं है.
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है (It has fingerprint sensor)

इस मोबाइल में आपको 4800 mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W के साथ फास्ट चार्जिंग करता है. इस मोबाइल में आपको डुअल सिम लगाना होगा. 6.78 इंच के इस स्मार्टफोन में 1260X2800 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. अपकमिंग स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा.
यह भी पढ़े: 10 दिन के बैट्री बैकअप के साथ कॉलिंग फीचर देगी ये स्मार्टवॉच, जानें इसके शानदार फीचर्स
आकर्षित करती है इसकी स्लिम बॉडी (Its slim body attracts)

वीवो का ये मोबाइल बिल्कुल स्लिम और वजन में 196 ग्राम का होगा. मोबाइल दो वेरिएंट में लॉन्च होंगे जिसमें से 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज होगी, वहीं दूसरा वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होगा. अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है तो SD कार्ड लगा सकते हैं. लुक में इस मोबाइल का मुकाबला शायद ही किसी दूसरे से हो.