मोहम्मद सिराज को क्यों मिली T20 World Cup 2024 में जगह? ख़राब प्रदर्शन पर आग बबूला हुए फैंस

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
मोहम्मद सिराज को क्यों मिली T20 World Cup 2024 में जगह? ख़राब प्रदर्शन पर आग बबूला हुए फैंस

मोहम्मद सिराज को क्यों मिली T20 World Cup 2024 में जगह? ख़राब प्रदर्शन पर आग बबूला हुए फैंस। 30 अप्रैल को मुख्य चयनकर्ता अजित आगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. जहां ऋषभ पंत, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई, वहीं केएल राहुल और ईशान किशन को बाहर कर दिया गया.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 को लेकर युवराज सिंह की भविष्यवाणी! यह बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद selectors पर जमकर निशाना साधा गया. कुछ का मानना है कि टीम में ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल कर लिया गया है, जो लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहा है. आखिर वो कौन सा खिलाड़ी है, आइए जानते हैं…

टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम पर उठे सवाल (Questions Raised on T20 World Cup 2024 Squad)

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसके लिए टीम का पहले ही चयन हो चुका है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर जहां कुछ लोगों ने सहमति जताई, वहीं कुछ लोगों ने कमियों को भी बताया. उनके अनुसार, सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया. यशस्वी जायसवाल को लेकर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी निशाना बनाया गया. इसकी वजह उनका मौजूदा फॉर्म है.

मोहम्मद सिराज को क्यों मिली जगह? (Why Did Mohammad Siraj Get a Place?)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों अपने खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया है. बता दें कि तेज गेंदबाज शमी, जिन्होंने ODI वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, वो चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या सिराज उस स्तर पर खरे उतर पाएंगे? क्योंकि उनका मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है.

ये भी पढ़े- नामीबिया के इस खिलाड़ी ने T20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास! ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

उन्होंने भारत के लिए कुल 10 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट लिए हैं. पिछले साल उन्होंने कुल 2 मैच खेले थे. जिसमें वह सिर्फ 1 ही विकेट ले सके थे. जिस वजह से टी20 वर्ल्ड कप में उनके चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

आईपीएल 2024 में भी नहीं छोड़ पाए गहरी छाप (Couldn’t Make a Mark in IPL 2024)

आईपीएल 2024 का 17वां सीजन खत्म हो चुका है. RCB की खराब गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी थी. फ्रेंचाइजी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम को निराश किया था.

उन्होंने इस साल 14 मैच खेले. जिसमें वह केवल 15 विकेट ही अपने खाते में जोड़ सके. इस दौरान वह काफी महंगे भी साबित हुए. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान लगभग 10 की औसत से रन लुटाए. जिस वजह से आरसीबी क्वालीफायर में राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी.