Thursday, March 30, 2023

नन्ही परी को देखने आये दोस्त और रिश्तेदारों को क्यों नहीं देखने दे रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ऐसी क्या है बात जानिए

नन्ही प्रिंसेस को देखने आये दोस्त और रिश्तेदारों को क्यों नहीं देखने दे रहे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, ऐसी क्या है बात जानिए। हाल ही में बेटी के माता पिता बने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रिंसेस के आने से काफी खुश हैं, कपूर खानदान में हर तरफ जश्न का माहौल है। कपल के फैंस के साथ ही उनके दोस्त और रिश्तेदार भी आलिया और रणबीर की नन्ही परी को देखना चाहते हैं, लेकिन कपल नहीं चाहता कि इन दिनों उनके घर उनका कोई मेहमान या दोस्त बिना बुलाए घर आ जाए।

ये भी पढ़े- Mouni Roy तेज कदमो के चलते हुई अचानक Oops Moment की शिकार, और फिर…

हाल ही में हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर अपनी प्रिंसेस के साथ घर लौटे रणवीर और आलिया (Ranveer and Alia recently returned home with their princesses after taking leave from the hospital.)

maheshbhattaliabhatt41656318989

हाल ही में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई आलिया भट्ट बेटी को लेकर कपूर हाउस पहुंच चुकी हैं, जहां उनसे मिलने बस कुछ खास लोग ही पहुंचे थे। दरअसल कपूर परिवार के सदस्य इन दिनों रणबीर और आलिया की बेटी को किसी से मिलवाना नहीं चाहते हैं, रणबीर कपूर के अलावा परिवार के और भी सदस्य कुछ ऐसा ही चाहते हैं।

ये भी पढ़े- Kiara Advani ने पहनी ट्रांसपेरेंट ड्रैस पहन दिखाया किलर बोल्ड लुक, फोटो देख फैंस हुए मदहोश

कपूर परिवार का मानना बाहर के लोगो के जरिये वह संक्रमण का शिकार हो सकती है (The Kapoor family believes that she may be a victim of infection through outside people.)

whatsapp image 2022 11 06 at 6.44.31 pm

कपूर परिवार के सदस्यों का मानना है कि बच्ची अभी सिर्फ कुछ ही दिनों की है, ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के जरिए वह संक्रमण का शिकार हो सकती है, इसलिए कपल नहीं चाहता कि फिलहाल कोई दोस्त या रिश्तेदार उनके घर बिना बुलाए आ जाए। हाल ही में ये रिपोर्ट भी सामने आई थी कि जब लंदन से लौटकर करण जौहर आलिया और उनकी बेटी से मिलने पहुंचे थे, तो पहले उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया था, इसके बाद ही वह आलिया और रणबीर की प्रिंसेस को देखने पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular