WhatsApp Voice Chat फीचर हुआ लॉन्च, अब ग्रुप में 128 लोगों से लाइव कर सकेंगे बातचीत, ऐसे करेगा काम

By सचिन

Published on:

Follow Us
WhatsApp Voice Chat फीचर हुआ लॉन्च, अब ग्रुप में 128 लोगों से लाइव कर सकेंगे बातचीत, ऐसे करेगा काम

वॉट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर एक नया वॉयस चैट फीचर जारी किया है जो यूज़र्स को आसान तरीके से बड़े ग्रुप मेंबर्स के साथ लाइव बातचीत करने की अनुमति देता है। यह फीचर खासकर उन वॉट्सऐप ग्रुप के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा, जिनकी संख्या काफी ज्यादा है। यह फीचर वॉइस कॉलिंग के मुकाबले काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि वॉइस कॉलिंग के दौरान हर एक यूजर्स के पास कॉल जाती है, लेकिन वॉइस चैट में केवल नोटिफिकेशन जाता है, जिससे यूजर्स ज्यादा डिस्टर्ब नहीं होगा। आइये इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी को समझते है।

ये भी पढ़े – इस दिन लॉन्च होगा शानदार Honor 100 Series स्मार्टफोन, स्टाइलिश डिज़ाइन और धमाकेदार फीचर्स, जाने पूरी डिटेल्स

क्यों ख़ास है वॉट्सऐप का वॉइस चैट फीचर

यह फीचर वॉट्सऐप ग्रुप के लिए लाया गया है। इस फीचर के साथ यूजर को 33 से 128 ग्रुप मेंबर्स के साथ कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी। यह 33 से कम ग्रुप वाले फीचर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।वॉइस चैट के साथ यूजर ग्रुप मेंबर्स के साथ लाइव जुड़ सकेंगे और वॉट्सऐप यूजर वॉइस चैट के साथ मैसेज भी कर सकेंगे। नई सुविधा उन लोगों के लिए काफी काम की है जो व्यस्त हैं या परेशान नहीं होना चाहते। इसके अतिरिक्त, नई वॉयस चैट सुविधा लोगों के लिए आवश्यकतानुसार बातचीत को छोड़ना भी आसान बनाती है। उदाहरण के लिए, यदि कोई मीटिंग में है, लेकिन उसे कुछ मिनटों के लिए बाहर जाना है, तो वह वॉइस चैट छोड़ने के लिए चैट बबल पर टैप कर सकता है। जब वे वापस आने के लिए तैयार हों, तो वे पुनः शामिल होने के लिए चैट बबल पर दोबारा टैप कर सकते हैं। डिस्कॉर्ड में वॉयस चैट फीचर के समान, व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को किसी भी समय शामिल होने और छोड़ने की अनुमति देगा।

whtasapp 1

ये भी पढ़े – धमाकेदार Vivo Watch 3 हुई लॉन्च, 16 दिनों तक चलेगी बैटरी लाइफ, जाने सभी फीचर्स और कीमत के बारे में

यहाँ जाने वॉट्सऐप वॉइस चैट इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करना होगा, जहां आप वॉयस चैट शुरू करना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में फ़ोन आइकन टैप करें।
  • इसके बाद वॉइस चैट स्टार्ट पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद ग्रुप मेंबर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जो वॉइस चैट को ज्वॉइन करने के लिए इनवाइट होगा।
  • अब आप स्क्रीन के नीचे बैनर पर देख सकते हैं कि वॉइस चैट में कौन शामिल हुआ है।
  • वॉइस चैट छोड़ने के लिए, बस रेड क्रॉस बटन पर टैप करना होगा।

वॉट्सऐप वॉयस चैट फीचर मल्टीटास्किंग काम करता है, जिससे उपयोगकर्ता कॉल को नियंत्रित कर सकते हैं और एक ही समय में टेक्स्ट संदेश भेज सकते हैं। ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी हैं, जिसका मतलब है कि केवल आप और अन्य यूज़र्स ही बातचीत को देख और सुन सकते हैं।