Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलजाने काले रंग की कार ख़रीदने से क्या है नुक़सान, जानकार हो...

जाने काले रंग की कार ख़रीदने से क्या है नुक़सान, जानकार हो जाएँगे अचंभित

काले रंग की गाड़ियां जहां एक ओर दिखने में तो काफी आकर्षक लगती हैं और पहली बार में ही किसी को भी लुभा जाती हैं, लेकिन ये गाडियां अपने साथ कई नुकसान साथ लेकर आती हैं जो अधिकतर लोगों को इन गाड़ियों को खरीदने के बाद ही पता लगते हैं, आइए जानते हैं कौन से हैं वो नुकसान जिनका आपको एक काली रंग की गाड़ी खरीदने के बाद सामना करना पड़ सकता है।

रखरखाव में आता है ! ज्यादा खर्च

अगर आप काले रंग की गाड़ी लेते हैं तो इसके लुक को बरकरार रखने के लिए मेंटिनेंस में ज्यादा खर्च आता है, क्योंकि आम तौर पर काले रंग की गाडियां जल्दी गंदी होती हैं, इतना ही नहीं इस पर आने वाले छोटे-छोटे स्क्रैचेस भी ज्यादा विजिबल होते हैं जिसमे आपको समय-समय पर पोलिश के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ती है। साथ ही यदि आप काले रंग की गाड़ियों को अधिक धूप में निरंतर काफी समय के लिए रखते हैं तो इसका रंग भी उड़ने लग जाता है।

कार जल्दी हो जाती हैं ! गर्म

काले रंग की गाडियां आम तौर पर जल्दी गर्म भी हो जाती हैं, क्योंकि काला रंग ज्यादा गर्मी अब्जॉर्ब करता है। इसी कारण से सूर्य से आने वाली साधारण किरणों का भी काले रंग की गाड़ियों पर खराब असर देखने को मिलता है, ऐसे में यदि आप किसी गर्म क्षेत्र में रहते हैं तो आपको घनघोर गर्मी का सामना काले रंग की गाड़ी में करना पड़ सकता है।

black bmw 330i m sport 2022 car 4k hd cars 1280x720 1

रात में चलाने में भी होती है दिक्कत

अगर आप रात्रि में काले रंग की गाड़ी को लेकर किसी कम रोशनी वाले क्षेत्र में ड्राइविंग के लिए निकलते हैं तब भी इन गाड़ियों से आपको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह दूसरे वाहन चालकों के लिए लैस विजिबल होती हैं। रात्रि के समय काले रंग की दृश्यता कम होने के कारण सड़क पर चल रहे दूसरे ड्राइवर्स को भी आपकी गाड़ी को देखने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES