T20 World Cup से पहले गरजे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने भी दिखाया अपना दमखम

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup से पहले गरजे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने भी दिखाया अपना दमखम

T20 World Cup से पहले गरजे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज! गेंदबाजों ने भी दिखाया अपना दमखम, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुख्य मुकाबलों से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने आईं. इस दौरान खासकर कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. खासतौर पर निकोलस पूरन और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तो कमाल ही कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में ही अपनी टीम के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी का जलवा बिखेर दिया.

टॉस हारे, पर बल्लेबाजी में धमाल

पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाने में सफल रही. टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने मात्र 25 गेंदों में 300 की स्ट्राइक रेट से 75 रन जड़ दिए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

ये भी पढ़े- दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पड़ी थी T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम! 11 में 10 हो चुके हैं रिटायर, एक खिलाड़ी अब भी मैदान में

पॉवेल ने भी जमाया रंग

पूरन के अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी अभ्यास मैच में अपना जलवा दिखाया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 208 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में सफल रहे. उनकी पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

रदरफोर्ड ने भी दिया योगदान

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में 47 रन और पारी की शुरुआत करने आए जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंदों में 41 रन का योगदान दिया.

ये भी पढ़े- क्या रोहित शर्मा के साथ यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा मुंबई इंडियंस का साथ? आकाश चोपड़ा ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

इंग्लिस की लड़ाई वाली पारी

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 222 रन ही बना सकी. टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोश इंग्लिस ने zwar हाफ-सेंचुरी जरूर लगाई, लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

अभ्यास मैच में इंग्लिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस दौरान 183 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाने में सफल रहे. उनके अलावा नाथन एलिस टीम के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. एलिस ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.

गेंदबाजी में भी जलवे

अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. टिम डेविड और एश्टन आगर को 1-1 विकेट मिला.वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती को क्रमशः 2-2 सफलताएं मिलीं. इनके अलावा अकील होसेन, शमर जोसेफ और ओबेद मैकॉय ने 1-1 विकेट लिया.