Thursday, October 5, 2023
HomeWeatherWeather Update: मध्यप्रदेश के भोपाल, सीहोर समेत कुछ जिलों में वर्षा के...

Weather Update: मध्यप्रदेश के भोपाल, सीहोर समेत कुछ जिलों में वर्षा के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: मध्यप्रदेश के भोपाल, सीहोर समेत कुछ जिलों में वर्षा के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम, पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के साथ ही अरब सागर से हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादल बने हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। साथ ही राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं।

जानिए मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का क्या है अपडेट

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार को भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में दो मिलीमीटर वर्षा हुई। भोपाल में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ीं।

यह भी पढ़े:- Mansoon 2023: बादल गरजने को तैयार पानी बरसने को तैयार आप भी हो जाये छतरी लेकर तैयार, जल्द आ रहा मानसून

जानिए मौसम विज्ञान के मुताबिक हवाओ का रुख

मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि वर्तमान में पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। जो गंगटोक से होकर जा रही है। उधर पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन के रूप में बना हुआ है। हवाओं का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है।

यह भी पढ़े:- Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 13 से 16 जून तक भारी बारिश के आसार

चम्बल संभाग में वर्षा होने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि हवाओं के साथ अरब सागर से लगातार नमी आने के कारण जहां तापमान में विशेष बढ़ोतरी नहीं हो रही है। साथ ही आंशिक बादल छा रहे हैं और कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। उधर समुद्री तूफान बिपर्जय के गुरुवार रात को गुजरात के जखाऊ तट पर टकराने की संभावना थी। इसके असर से शुक्रवार रात से ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला शुरू हो सकता है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

RELATED ARTICLES