वसीम अकरम ने IPL 2024 को लेकर की भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
वसीम अकरम ने IPL 2024 को लेकर की भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल

वसीम अकरम ने IPL 2024 को लेकर की भविष्यवाणी! इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल , पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने IPL 2024 की फाइनलिस्ट टीमों के बारे में बात की है. मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में, वसीम अकरम ने इस बार IPL 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों के बारे में बताया है. आपको बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ्स में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें पहुंच चुकी हैं. अब इन चार में से कोई भी दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. ऐसे में वसीम अकरम ने IPL 2024 की फाइनलिस्ट टीमों के लिए दो नामों की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़े- RCB vs RR: क्या राजस्थान के राजवाड़ों पर भारी पड़ेगे बंगलुरु के धुरंदर, यहाँ देखे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11…

वसीम ने सीधे तौर पर इंटरव्यू में माना है कि IPL फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम शायद KKR की टीम हो सकती है. अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व दिग्गज ने कहा, “KKR की टीम नंबर एक पर रही है. इसका अहम कारण उनकी गेंदबाजी है. गेंदबाज ही वो होते हैं जो आपको मैच जिताते हैं. KKR के पास विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आप देखिए, वरुण चक्रवर्ती के 18 विकेट हैं, हर्षित राणा के 16, स्टार्क के 12 और ऑलराउंडर नारायण और रसेल दोनों के 15-15 विकेट हैं. स्टार्क के पास अकेले दम पर KKR के लिए मैच जीतने की क्षमता है. मुझे पूरा भरोसा है कि KKR आराम से फाइनल में पहुंच जाएगी.”

इसके अलावा, वसीम ने यह भी माना है कि SRH अब एक खतरनाक टीम बन चुकी है. बेंगलुरु की टीम भी अब फाइनल में पहुंच सकती है, बाकी टीमों को इससे दूर रहना होगा. बल्लेबाजी में SRH की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ शुरुवात कर रहे है। इसके अलावा गेंदबाजी में खुद कप्तान पेट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार और नटराजन दिए गए है।