Wednesday, March 22, 2023

मनपसंद तंदूरी गार्लिक नान बनाना है और स्वाद चाहिए ढाबे सा तो ट्राई करे ये रेसिपी, भूल जाओगे ढाबे का रास्ता….

Easy way to make Tandoori Garlic Naan: तंदूरी गार्लिक नान एक बहुत ही लोकप्रिय फलैटब्रेड जिसे गेंहू के आटे, हरी मिर्च और लहसुन से तैयार किया जाता है. लोग इसे काफी पसंद करते है. आज हम आप के लिए तंदूरी गार्लिक नान की रेसिपी लेकर आए है। तो आइए जाने कैसे बनता है गार्लिक नान.

मनपसंद तंदूरी गार्लिक नान बनाना है और स्वाद चाहिए ढाबे सा तो ट्राई करे ये रेसिपी, भूल जाओगे ढाबे का रास्ता….

shutterstock 97092428 1

तंदूरी गार्लिक नान बनाने की आवश्यक सामग्री (Ingredients required to make Tandoori Garlic Naan)

Tandoori Garlic Naan Recipe in Hindi

1 कप गेहूं का आटा
1 टेबल स्पून मक्खन
1 टेबल स्पून अदरक
2 टेबल स्पून तेल
5-6 लहसुन, टुकड़ों में कटा हुआ
3 हरी मिर्च, टुकड़ों में कटा हुआ
स्वादानुसार नमक

b3716b59 4d2d 43a0 b8ef df6ebf260a82

मनपसंद तंदूरी गार्लिक नान बनाना है और स्वाद चाहिए ढाबे सा तो ट्राई करे ये रेसिपी, भूल जाओगे ढाबे का रास्ता….

यह भी पढ़े: घर में बनाए झटपट क्रिस्पी मूंग दाल पकोड़े, ठंड में ले गरमागरम पकोड़ो का मजा, रसिपी यहाँ चेक करे

तंदूरी गार्लिक नान बनाने की आसान वि​धि (Easy way to make Tandoori Garlic Naan)

garlic naan 1647664383

गेहूं का आटा, नमक, तेल डालकर पानी से आटा गूंथ लें. आटे को 30 मिनट के लिए रख दीजिए. एक छोटी कटोरी में मक्खन डालकर धीमी आंच पर गर्म करें. इसमें अदरक, मिर्च और कटा हुआ लहसुन डालें. अपने आटे का एक हिस्सा लें और उसे बेल लें. अपनी रोटी पर मक्खन का मिश्रण डालें और पूरे बेस को ढकना सुनिश्चित करें. रोटी को बंद करके एक बार फिर बेल लें. फिर एक गर्म तवे पर तंदूरी लहसुन की रोटी को बेक करें. अपने पसंदीदा मेन करी डिश के साथ परोसें और मजा लें

RELATED ARTICLES

Most Popular