Electric सेगमेंट से Tata का पत्ता साफ करेगी WagonR Electric, नए फीचर्स के साथ रेंज भी होगी लम्बी

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Electric सेगमेंट से Tata का पत्ता साफ करेगी WagonR Electric, नए फीचर्स के साथ रेंज भी होगी लम्बी

Electric सेगमेंट से Tata का पत्ता साफ करेगी WagonR Electric, नए फीचर्स के साथ रेंज भी होगी लम्बी, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) भारतीय बाजार में कुछ दमदार पेश करने वाली है. कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार WagonR के इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में उतारने की तैयारी में है. हाल में ही Maruti Suzuki WagonR Electric हैचबैक टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी।

टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है. ऐसे में अगर आपको इस अपकमिंग Electric Car का बेसब्री से इंतजार है, तो जान लीजिए इससे जुड़े कुछ लुक्स और डिजाइन के बारे में……

डैशिंग लुक और सॉलिड डिजाइन में Maruti Suzuki WagonR Electric उतरेगी मार्केट में

Maruti WagonR Electric कार की डिजाइन और स्टाइल की बात करें, तो वो बिलकुल रेगुलर पेट्रोल-डीजल मॉडल की तरह दिखाई दे रही है. हालांकि इसके फ्रंट एंड में कुछ बदलाव दिखाई दे रहे हैं. नए इलेक्ट्रिक मॉडल में एक पतली, नए डिजाइन की गई ग्रिल और हेडलैम्प्स दिए गए हैं. (Maruti Electric Car) साथ ही कार को और अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसके फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया गया है. वहीं फ्रंट यूनिट में फॉग लैंप असेंबली को भी बदला जा सकता है।

यह भी पढ़े:- Tata की बादशाहत में चार चाँद लगाने Nexon facelift की मार्केट में एंट्री हुई कन्फर्म, दमदार इंजन के साथ इस तारीख को करेगी मार्केट…

Electric सेगमेंट से Tata का पत्ता साफ करेगी Maruti WagonR Electric, नए फीचर्स के साथ रेंज भी होगी लम्बी

Maruti Suzuki WagonR Electric ऐड होंगे ये नए फीचर्स

  • अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर।
  • नया गियर सलेक्टर।
  • नए एयर-कॉन कंट्रोल और वर्टिकली स्टैक्ड एसी वेंट।
  • केबिन लेआउट और ज्यादातर फीचर्स रेगुलर मॉडल की तरह ही होंगे।

यह भी पढ़े:- Nexon की बोलती बंद करेगा Mahindra XUV100 का धमाकेदार लुक, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स से बनेंगी मार्केट की Queen

जानिए Maruti Suzuki WagonR Electric की लॉन्चिंग के बारे में

Maruti Suzuki ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपनी पहली Electric Car को 2025 में लॉन्च करेगी. इसके लिए मारुति के गुजरात प्लांट में मैनुफैक्चरिंग की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक WagonR EV के देश लॉन्च को लेकर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।