Thursday, March 30, 2023

Volvo की इस धाकड़ कार ने मचाया तूफान, स्टाइलिश लुक और जबरदस्त फीचर्स की बेजोड़ मजबूती, डिलेवरी हुई शुरू

Volvo XC40 Recharge: Volvo India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार गाड़ी के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. Volvo ने हाल ही में अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. जिसकी डिलीवरी कंपनी ने शुरु कर दी है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है.

वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge)

94350556

वोल्वो XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी को इस साल मार्च में पेश किया गया था. XC40 Recharge इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. यह बड़ी बैटरी XC40 रिचार्ज को एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर से ज्यादा तक चलने में मदद करती है.

volvo xc40 front view6

इलेक्ट्रिक एसयूवी की प्रमाणित रेंज लगभग 335 किलोमीटर है, जो रियल वर्ल्ड रेंज होने की ज्यादा संभावना है. इसके साथ ही XC40 Recharge 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है. वोल्वो XC40 रिचार्ज ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप के साथ आती है. इसमें दो 204hp इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलता है. जो कंबाइंड तौर पर 408hp का पावर और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है.

यह भी पढ़े: Audi की दमदार कार का नया एडिशन मार्केट में लॉन्च, Stylish Look के साथ फीचर्स है धांसू, जाने इसका माइलेज

वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge Price)

maxresdefault 96

कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 56 लाख रुपए रखी है. साथ ही आपको बता दें कि वोल्वो वारंटी, सर्विस और रोड साइड असिस्टेंस पर तीन साल का पैकेज भी देगी. XC40 रिचार्ज बैटरी 8 साल की वारंटी और 11kW क्षमता के एक वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular