Volvo की नन्ही परी जल्द ही दिखाएगी सड़को पर अपना जलवा, प्रीमियम लुक और तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक मार्केट में गाड़ेगी झण्डे

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Volvo की नन्ही परी जल्द ही दिखाएगी सड़को पर अपना जलवा, प्रीमियम लुक और तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक मार्केट में गाड़ेगी झण्डे

Volvo की नन्ही परी जल्द ही दिखाएगी सड़को पर अपना जलवा, प्रीमियम लुक और तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक मार्केट में गाड़ेगी झण्डे, जानी मानी कंपनी volvo ने अपनी धाकड़ इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतारने की ठान ली है जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक बॉर्न इलेक्ट्रिक ईवी 4 सितंबर को CMA प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित C40 रिचार्ज का लॉन्च किया जा सकता है आइये जानते है इस बेस्ट कार के बारे में विस्तृत जानकारी।

यह भी पढ़िए – बस 110km चली हो गई ख़राब नई Tata Altroz! खरीदने से पहले आप भी सोच लीजिये देखिये फिर क्या हुआ

C40 का तगड़ा बैटरी बैकअप

image 806

इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार में महत्वपूर्ण भाग उसमे लगी बैटरी होती है आपको C40 रिचार्ज, XC40 रिचार्ज की एक आकर्षक कूप-एसयूवी वर्शन है। इसमें XC40 रिचार्ज के समान 78 kWh बैटरी दी गई है, लेकिन इसकी प्रति-चार्ज रेंज 530 किमी तक की बेहतर WLTP रेंज प्रदान करती है। भारत में C40 रिचार्ज AWD सिस्टम के साथ एक ट्विन मोटर वर्शन लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 403 bhp और 660 Nm पीक विकसित किए गए हैं।

आपको बता दे यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे तक की गति को 4.7 सेकंड में प्राप्त कर सकता है, जबकि इसकी शीर्ष गति 180 किमी प्रति घंटे तक है। C40 रिचार्ज को 150 किलोवाट तक की तेजी से चार्ज किया जा सकता है, जिससे यह 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

C40 में मिलते है आकर्षक और दमदार फीचर्स

अगर इस दमदार C40 रिचार्ज के फीचर्स सेगमेंट की अगर हम बात करे तो इसमें पिक्सेल एलईडी हेडलैंप, 19-इंच ईवी-स्पेक अलॉय व्हील, 9-इंच एंड्रॉयड-आधारित सेंट्रल इंफोटेनमेंट यूनिट के साथ 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा, यह हारमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायर्ड एपल कारप्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और वेगन लेदर अपहोल्स्ट्री भी प्रदान करती है। सुरक्षा के लिए, इसमें ऑटो वन-पेडल ड्राइव सिस्टम के साथ लेवल 3 ADAS सुविधाएँ हैं, जो ट्रैफ़िक की स्थिति को भी माप सकती हैं।

यह भी पढ़िए – Pulsar का धिंगाना मचाने आ रही नयी नवेली Apache RTR, चार्मिंग लुक और दनदनाते 300 सीसी इंजन देख राइडर भी मारेंगे स्टंट

82b206a8fc6f935d277b17703a6627fa 1

C40 रिचार्ज की अनुमानित कीमत

मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ तक कि, C40 रिचार्ज का कोई कूप-क्रॉसओवर आकर्षण नहीं है, लेकिन यह अपनी मूल्य सीमा में कई प्रीमियम ईवी वाहनों की मुकाबला कर सकता है। इस श्रेणी में हैं Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, और मर्सिडीज EQB। आशा है कि C40 की शोरूम मूल्य 60 लाख से 65 लाख रुपये के बीच में होगी।