Thursday, June 1, 2023
HomeटेकVivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े...

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन Vivo बहुत जल्द धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Vivo Y100 होगा। कंपनी ने खुद फोन के टीजर को पोस्ट किया है। Vivo Y100 का पिछला हिस्सा कलर चेंज करेगा, इसके अलावा यह सबसे हल्का और पतला होगा। आइए जानते हैं Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशन….

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। Vivo Y100 में 6.3 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Vivo Y100 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। एक लीक में लॉन्च डेट और कीमत के बारे में बताया गया है। अब आइए जानते हैं Vivo Y100 की कुछ डिटेल….

यह भी पढ़े :- मार्केट में ग़दर मचाने आ रहा OnePlus का क्यूट स्मार्टफोन लड़कियां बोली – आज फिर तुमपे प्यार आया..

वीवो वाई100 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Vivo Y100 में FHD + AMOLED डिस्प्ले आएगी जो कि HDR10+और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगी। Vivo Y100 में 6.3 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह फोन Android 13 पर काम करेगा। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में MediaTek Dimensity 900 दिया जाएगा।

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन

image 111

वीवो वाई100 का कैमरा

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन में OIS- असिस्टेड 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आएगा। Vivo Y100 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर है। इसमें 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ यूनिट भी हो सकता है। आगे की तरफ, वीवो Y100 में 16MP का सेल्फी शूटर हो सकता है।

वीवो वाई100 की बैटरी

वीवो वाई100 की बैटरी की बात करें तो इसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. लेकिन फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 पर चलेगा। फोन डाइमेंशन 920 SoC द्वारा संचालित होता है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

यह भी पढ़े :- मार्केट में बिजलिया गिराने आ गए Infinix के ये धासु स्मार्टफोन किलर लुक और तगड़े फीचर्स के साथ कीमत भी मात्र इतनी

वीवो वाई100 की भारत में कीमत और लॉन्च डेट

Vivo बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है कलर चेंजिंग फीचर और तगड़े कैमरा के साथ धासु स्मार्टफोन। टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। Vivo Y100 एक मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। उनके मुताबिक, इसकी कीमत 27 हजार से 29 हजार रुपये के बीच होगी। लॉन्च की बात करें तो इसको भारत में 4 से 6 दिन में पेश कर दिया जाएगा। हो सकता है कि यह सही हो, क्योंकि कंपनी ने फोन के टीजर को शेयर कर दिया है। Vivo Y100 में शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स होंगे।

RELATED ARTICLES