Thursday, March 30, 2023

Vivo V21 5G स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और बेहद मजेदार कैमरा देख उड़ जायेंगे होश, धाकड़ बैटरी के साथ जाने कीमत

वीवो कंपनी ने बहुत से स्मार्टफोन बाजार में लांच कर दिए है। Vivo V21s 5G इन दिनों भारतीय बाजार में छाया हुआ है। इसे हाल ही में वीवो कंपनी ने द्वारा लॉन्च किया गया है। Vivo V21s 5G स्मार्टफोन में बेहद स्टाइलिश लुक हुए जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है। Vivo V21 5G स्मार्टफोन के दमदार फीचर्स और बेहद मजेदार कैमरा देख उड़ जायेंगे होश, धाकड़ बैटरी के साथ जाने कीमत।

वीवो V21s स्मार्टफोन के प्रोसेसर (Vivo V21s smartphone processor)

WhatsApp Image 2022 11 26 at 12.22.15 PM

वीवो V21s स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर देखने को मिलता है। वीवो स्मार्टफोन में android 12 OS का स्पोर्ट दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.44 फुल एचडी देखने को मिलती है। स्मार्टफोन में बेहतरीन ग्लास दिए गए है। इस मोबाइल में 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ चलता है। वीवो V21s 5G कई फीचर्स और कम कीमत के कारण भारतीय मार्केट में जलवा फैला रहा है।

ये भी पढ़िए Moto का धांसू स्मार्टफोन मचा रहा तहलका, धाकड़ फीचर्स और मजेदार कैमरा के साथ बना रहा दीवाना जानिए इसकी कीमत

वीवो V21s स्मार्टफोन के शानदार कैमरा और लुक (Vivo V21s smartphone’s great camera and look)

Vivo V21s 5G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी सिस्टम देखने को मिलता है। V21s स्मार्ट फोन की स्क्रीन काफी खूबसूरत लुक में देखने को मिलेंगी। वीवो स्मार्ट फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल है और पिक्सल का रेज्युलेशन 2404×1080 का रखा गया है। V21s smartphone में फोटोग्राफी के लिए 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर कैमरे के साथ देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 12.22.16 PM

वीवो V21s स्मार्टफोन के कलर (Vivo V21s smartphone colors)

वीवो V21s smart फोन से सेल्फी और वीडियो कॉल काफी अच्छे तरीके से हो सकती है। Vivo V21s 5G जल्द ही ये भारत समेत कई देशों में लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल की कीमत 30 हजार रुपये तक हो सकती है। V21s स्मार्टफोन में डार्क ब्लू या काले जैसे स्टाइलिश कलर के ऑप्शन में मिलता है।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 12.22.16 PM 1

वीवो V21s स्मार्टफोन के फीचर्स (Features of Vivo V21s smartphone)

वीवो V21s स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है। इसके साथ इस वीवो स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, डुअल बैंड, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट देखने को मिलते है। वीवो स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक देखने को मिलेगा। वीवो कंपनी ने इस मोबाइल को बनाने में काफी समय लगाया और ये स्मार्टफोन जबरदस्त बैटरी के साथ भारतीय मार्केट में जलवा बिखेर सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular