3 लाख की छूट पर मिल रही Maruti की Grand Vitara Brezza ऐसा ऑफ़र कभी नहीं, जाने इतने सस्ते का कारण

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

आज के समय में लोगो की दो चीजें खरीदने का सपना रहता है, जिसमें से पहला घर और दूसरा कार, जिसके लिए लोग अपने-अपने काम में कढ़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में आप का कार को खरीदने का सपना है और बजट पूरी नहीं हो रहा है। तो ये खबर आप के लिए खास होने वाली है। यहां पर आप के लिए आधी कीमत के साथ बिना फाइनेंस प्लान में मार्केट की धांसू कार को खरीदने का ऑफर बता रहे हैं।

मार्केट इन दिनों एक से बढ़कर एक गाड़ियों से सजा है, जिससे लोगों के लिए कार को खरीदने की कमी नहीं है, लेकिन लोग अपने बजट के वजह से कार को नहीं खरीद पाते हैं, जिससे यहां पर आप के लिए मार्केट में टॉप कंपनी की कार को खरीदने का यूज्ड कार ऑफर बताते हैं। दरअसल लोग अपने जरुरत के वजह से आधी कीमत में मौजूदा कार को सेल करते हैं।

images 9

आप को बता दें कि ऐसे कई प्लेट फॉर्म हैं, जो अपने यहां पर यूज्ड कार को लिस्ट करते हैं और जिससे कम कीमत में कार क खरीदने का ऑफर मिल जाता है। वही कार्स24 की वेबसाइट कुछ पुरानी ब्रेजा कारों को लिस्टेड देखा है। इन कारों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये है। जिसकी कॉडिशन काफी ठीक है।

लो बजट में कार्स24 की वेबसाइट 2017 Maruti Vitara Brezza VDI (O) MANUAL को सेल के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत के रुप में 4.96 लाख रुपये मांगे गए हैं। बता दें कि डीजल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है और कुल 93,090km चली हुई है। हालांकि ये का कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है।

कम कीमत में यूज्ड कार को खरीदने का मौका मिल रहा है। 2016 Maruti Vitara Brezza VDI MANUAL के लिए 4.88 लाख रुपये की डिमांड की गई है. डीजल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है, लिस्ट की गई कार के साथ में डीटेल्स के में इस गाड़ी का दिल्ली रजिस्ट्रेशन का है, जो कुल 42,216km चल चुकी है। ये भी कार सेल के लिए दिल्ली में उपलब्ध है।

download 14

ये भी पढ़ें- WhatsApp हो गयीं सावधान! स्कैमर्स की एकाउंट्स को किया बन, तक़रीबन लाखों अकाउंट हुए बन

नई जैसी चमचमाती 2018 Maruti Vitara Brezza LDI (O) को घर लाने का मौका मिल रहा है, कार मालिक ने इसके लिए 5.49 लाख रुपये कीमत मांगी है। लिस्ट की जानकारी में बताया गया है कि ये पेट्रोल इंजन की यह कार फर्स्ट ओनर है और कुल 36,747km चली हुई है, ये भी गाड़ी दिल्ली में खरीदने की लिए उपलब्ध है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)