इंडियन टीम का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? नाम सुनकर खुश हो जाओगे

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
भारत का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? क्या मिलेगा हेड कोच बनने का मौका

इंडियन टीम का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? नाम सुनकर खुश हो जाओगे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भारतीय टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश में है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है और वो इसे आगे बढ़ाना नहीं चाहते. ऐसे में बोर्ड इस बड़े पद के लिए दावेदारों की तलाश कर रहा है. इस बीच, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बारे में अपने विचार व्यक्त किए हैं.

ये भी पढ़े- युवराज सिंह और क्रिस गेल के अलावा शाहिद अफरीदी को भी मिली ICC T20 World Cup 2024 में बड़ी जिम्मेदारी

कोच बनने से इनकार नहीं करेंगे डिविलियर्स (de Villiers Won’t Deny Coaching Role)

एबी डिविलियर्स का मानना है कि ” कभी ना नहीं बोलना चाहिए” (never say never). मतलब, अगर उन्हें भविष्य में मौका मिलता है, तो वे भारतीय कोच बन सकते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि कोच बनना फिलहाल उन्हें ज्यादा आकर्षित नहीं करता है.

इंडियन टीम का कोच बनना चाहता है विराट कोहली का जिगरी दोस्त? नाम सुनकर खुश हो जाओगे

मीडिया से बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा, “अब यह ऐसी चीज नहीं है जो मुझे वास्तव में आकर्षित करती है. लेकिन जैसा मैंने कहा, कभी ना नहीं बोलना चाहिए. चीजें भविष्य में बदल सकती हैं.”

ये भी पढ़े- IPL 2024 में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को कितना मिलेगा Prize Money? यहाँ देखे

खिलाड़ियों को कुछ चीजें सिखाना चाहते हैं डिविलियर्स (de Villiers Wants to Teach Players)

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि अगर वह कोच बनते हैं, तो उन्हें मजा आएगा. डिविलियर्स ने कहा कि वह निश्चित रूप से युवा और सीनियर खिलाड़ियों को कुछ चीजें सिखाना पसंद करेंगे, जिन्हें वह खुद अब समझते हैं.

डिविलियर्स ने कहा, “मुझे अभी बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है. मुझे लगता है कि मुझे कोचिंग का आनंद आएगा. कुछ ऐसे एलिमेंट्स हैं जिन्हें मैं उतना एन्जॉय नहीं कर पाऊंगा, जिन्हें मुझे सीखना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि कोचिंग के काम के कुछ ऐसे एलिमेंट्स हैं जिन्हें मैं वाकई एन्जॉय करूंगा. मैंने जो चीजें पिछले कुछ सालों में सीखी हैं, जो परिपक्वता मुझे अब 40 साल की उम्र में मिली है, पीछे मुड़कर देखने पर बहुत सी चीजें बहुत स्पष्ट लगती हैं. तो इस तरह की सीख कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए, यहां तक ​​कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी मूल्यवान हो सकती है.