आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने Virat Kohli, 244 पारियों में ठोक डाले इतने रन

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने Virat Kohli, 244 पारियों में ठोक डाले इतने रन

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने Virat Kohli, 244 पारियों में ठोक डाले इतने रन, आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए भले ही Virat Kohli कोई खास कमाल नहीं कर सके और 24 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इस पारी के दौरान 29 रन बनाते ही Virat Kohli ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. वह आईपीएल में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 8000 रन पूरे किए.

ये भी पढ़े- भारत के मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने रचाई बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी, विराट कोहली के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी शामिल

Virat Kohli से ज्यादा आईपीएल में किसी ने भी रन नहीं बनाए हैं. उनके नाम पर इस वक्त आईपीएल के 252 मैचों की 244 पारियों में 38.67 की औसत और 131.97 के स्ट्राइक रेट से उनके नाम पर 8004 रन दर्ज हैं. इनमें 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं. सबसे अहम बात ये है कि दूसरे स्थान पर मौजूद शिखर धवन से उनके बीच 1235 रनों का अंतर है. धवन के नाम पर आईपीएल में 6769 रन दर्ज हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ी मैच पारी रन स्ट्राइक रेट 100 50
विराट कोहली
252* 244 8004 131.97 8 55
शिखर धवन 222 221 6769 127.14 2 51
रोहित शर्मा 257 252 6628 131.14 2 43
डेविड वॉर्नर 184 184 6565 139.77 4 62
सुरेश रैना 205 200 5528 136.73 1 39
एमएस धोनी 264 229 5243 137.53 0 24
एबी डिविलियर्स 184 170 5162 151.68 3 40

ये भी पढ़े- MS धोनी के 1 छक्के ने RCB को पहुंचाया प्लेऑफ्स में…जाने ऐसा क्यों कह गए दिनेश कार्तिक?

इस मामले में गेल की बराबरी पर कोहली

इस सीजन में अभी तक Virat Kohli ने 15 पारियों में 61.75 की औसत और 154.69 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं. इनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. इससे पहले 2016 सीजन में Virat Kohli ने 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे. विराट आईपीएल में दो सीजन में 700+ रन बनाने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर दूसरे खिलाड़ी हैं. उनके अलावा क्रिस गेल ने ये कारनामा किया है. गेल ने आईपीएल 2012 में 15 मैचों में 61.08 की औसत और 160.74 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए।