Friday, March 31, 2023

Viral Video: इसे कहते हैं संगत का असर, कुत्ते की तरह भौंकने लगा तोता

Viral Video: इसे कहते हैं संगत का असर, कुत्ते की तरह भौंकने लगा तोता, वायरल वीडियो ट्विटर पर ‘जिंदगी गुलजार है’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक यूजर ने लिखा तोता भौंक रहा है तो कुत्ता कुकडू कू करता होगा. जानवरों के कई फनी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो में तो जानवर कुछ ऐसी हरकत करते हुए नजर आते हैं कि इन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें तोते की हरकत देखने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा. वीडियो में एक सफेद रंग का तोता कुत्ते के पास खड़ा होकर उसी की तरह भौंक रहा है. भले ही आपको ये सुनने में अजीब लगे लेकिन वीडियो देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा.

Viral Video

वायरल वीडियो में एक पालतू कुत्ते का साथी तोता भौंकते हुए दिख रहा है. कुत्ता आराम से बैठा हुआ नजर आ रहा है जबकि तोता कुत्ते के पास टहलता हुआ भौंक रहा है. तोते को इंसानों की तरह बोलते हुए तो आपने सुना होगा लेकिन तोते को कुत्ते की तरह भौंकते हुए देखना आपके लिए भी नया होगा. वायरल वीडियो को देखने बाद यूजर्स कह रहे हैं कि तोते पर कुत्ते के साथ रहने का असर पड़ गया है.

ये भी पढ़िए : Aishwarya Rai Bachchan और अनिल अंबानी के बीच मे अनोखा रिश्ता ऐश्वर्या बिताती है अंबानी के साथ समय,सामने आई रिश्ते की सच्चाई

‘जिंदगी गुलजार है

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ट्विटर के ‘जिंदगी गुलजार है’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘संगत का असर’ वायरल वीडियो को अब तक 14 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा तोता भौंक रहा है तो कुत्ता कुकडू कू करता होगा.

ये भी पढ़िए : हाथ में बेसबॉल बेट थामें Katrina Kaif के फंकी लुक ने उड़ाए सबके होश शेयर किया Halloween Look देखे फोटो

RELATED ARTICLES

Most Popular