VIP कल्चर का नया रिकॉर्ड: 1.17 करोड़ में बिका ‘HR 88B 8888’, देश का सबसे महंगा नंबर प्लेट

VIP Number Plate: भारत में गाड़ियों का शौक तो लोगों को हमेशा से रहा है, लेकिन अब यह शौक सिर्फ महंगी गाड़ियों तक सीमित नहीं है, बल्कि ‘वीआईपी नंबर प्लेट’ (VIP Number Plate) तक जा पहुंचा है। इसी दीवानगी का एक हैरान करने वाला मामला हरियाणा से सामने आया है, जहां एक फैंसी नंबर प्लेट की कीमत ने नया रिकॉर्ड बना दिया है।
एक करोड़ के पार पहुंची बोली
हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन नीलामी में ‘HR 88B 8888’ नंबर ने सबको चौंका दिया। इस नंबर को हासिल करने के लिए 45 बोलीदाताओं (Bidders) ने हिस्सा लिया। 50,000 रुपये की बेस प्राइस से शुरू हुई यह बोली देखते ही देखते आसमान छूने लगी और अंततः 1 करोड़ 17 लाख रुपये पर जाकर रुकी।
क्यों है यह नंबर इतना खास?
नंबर ‘HR 88B 8888’ को देश का अब तक का सबसे महंगा नंबर माना जा रहा है।
- HR हरियाणा राज्य को दर्शाता है।
- 88 संबंधित RTO या जिले का कोड है।
- 8888 वह यूनिक सीरीज है, जिसके लिए लोग लाखों-करोड़ों खर्च करने को तैयार हैं। इस नंबर को खरीदने वाले व्यक्ति की पहचान अभी गुप्त है, लेकिन इतनी बड़ी रकम चुकाकर नंबर प्लेट खरीदना चर्चा का विषय बना हुआ है।
शौक बड़ी चीज है
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी करोड़ों की लग्जरी कारों के लिए लाखों के फैंसी नंबर लेते हैं, लेकिन इस मामले में तो नंबर प्लेट की कीमत ही कई लग्जरी कारों से ज्यादा है। यह नीलामी ‘परिवहन विभाग’ की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई, जो हर हफ्ते वीआईपी नंबरों के लिए बिडिंग आयोजित करता है।
बैतूल में भी है क्रेज
बैतूल जिले में भी ‘0001’, ‘786’, या ‘9999’ जैसे नंबरों का क्रेज युवाओं में देखा जाता है, हालांकि यहां की बोलियां लाखों तक ही सीमित रहती हैं। लेकिन हरियाणा के इस मामले ने साबित कर दिया है कि शौक की कोई कीमत नहीं होती।



