विदेशी बाजार में भगवा अनार की है जबरदस्त मांग, इसकी खेती कर कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

विदेशी बाजार में भगवा अनार की है जबरदस्त मांग, इसकी खेती कर कमा सकते हो तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी। अगर आप ये सोचते हैं कि सिर्फ भारतीय मसालों का ही विदेशों में जलवा है, तो आप गलत हैं. अब भारतीय अनार भी विदेशों में धूम मचा रहा है. संयुक्त अरब अमीरात, बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड्स, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बहरीन, ओमान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय अनार की लगातार मांग बढ़ रही है. और अब इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है – अमेरिका!

यह भी पढ़े : – Health Tips: होना है तंदुरुस्त तो खाये ये काले चने, सेहत का राजा है काला चना…

अमेरिका में पहली खेप हुई निर्यात

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने 8 अगस्त को विमान द्वारा अमेरिका को ताजा अनार की पहली खेप का निर्यात किया है. APEDA के अध्यक्ष अभिषेक देव का कहना है कि अमेरिका को अनार के निर्यात बढ़ने से किसानों को ऊंची कीमत मिलेगी और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा. अमेरिकी अनार आयातकों से भी उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. भारतीय आम को अमेरिकी बाजारों में मिली स्वीकृति से उत्साहित होकर निर्यातकों को उम्मीद है कि अनार भी अमेरिका में एक सफल उत्पाद बन जाएगा.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: शख्स ने भीषण गर्मी से बचने के लिए लगाया अनोखे कूलर का जुगाड़, देखे वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका भी बना नया बाजार

अमेरिका के साथ ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय अनार के लिए एक नया बाजार है. अनार के निर्यात क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए, APEDA राज्य सरकारों के सहयोग से नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाता है ताकि किसानों को ‘अनार-नेट’ के तहत अपने खेतों को रजिस्टर कराया जा सके. APEDA ने अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय अनार को अनुमति देने का मार्ग प्रशस्त करके बाजार तक पहुंच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

विदेशी बाजार में भगवा अनार की है जबरदस्त मांग

महाराष्ट्र का ‘भगवा’ अनार अपने उच्च एंटीऑक्सीडेंट तत्वों और सुपर फ्रूट विशेषताओं के कारण विदेशी बाजार में काफी पसंद किया जाता है. विदेशी बाजारों में ‘भगवा’ किस्म के अनार की भारी मांग है. महाराष्ट्र का सोलापुर जिला देश से होने वाले अनार निर्यात का लगभग 50 प्रतिशत योगदान देता है.

सालाना 62 हजार टन से ज्यादा का निर्यात

वर्ष 2022-23 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड्स, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाईलैंड, बहरीन, ओमान सहित देशों को 62,280 मीट्रिक टन अनार का निर्यात किया गया है, जिसकी कुल कीमत 58.36 मिलियन अमेरिकी डॉलर रही है. गौरतलब है कि भारत दुनिया में अनार उत्पादन में सातवें स्थान पर है और अनार की खेती के लिए कुल क्षेत्रफल लगभग 2,75,500 हेक्टेयर है. भारत में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और आंध्र प्रदेश प्रमुख अनार उत्पादक राज्य हैं.