बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार का आज शहर में जुलूस निकाला गया. उनके घर से सुबह 11:00 बजे भव्य जुलूस निकली, इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. जुलूस के दौरान राजा पवार को 101 किलो मिठाई भेंट की गई।
जीत का जुलूस घर से शुरू होकर बस स्टैंड पहुंचा। जहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा समेत स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया. इसके बाद ताप्ती मंदिर में मां ताप्ती की पूजा के बाद कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका काफिला गांधी चौक की ओर आया, जहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया.

भाजपा नेता चिंटू खन्ना, नरेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया कि विजय जुलूस में करीब 5000 लोगों ने हिस्सा लिया. जुलूस में भाजपा नेता चंद्रशेखर खाड़े ,पंजाब चिकने, पिल्लू जाने, हनी सरदार, रितेश व्यास, सौरभ दुबे, मोहित पवार आदि शामिल थे.

सबसे पहले युवाओ ने मंगलवार को बाजार चौक पर फलों से उनका फलदान किया। इसके बाद टैक्सी यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बल सेवातकर ने शहर के बस स्टैंड पर उन्हें फलों से तौला। इसके बाद अपराह्न तीन बजे राजा पवार को गांधी चौक पर 101 किलो मिठाई के साथ दान किया गया. युवा समाजसेवी विक्की पंडोले ने बताया कि राजा भैया को दान कर मिठाई बांटी गई. नागपुर से सोनपापदी, दुनावा से कलाकंद, छिंदवाड़ा से छेना, लखनादौन से गुलाब जामुन को तुलादान के लिए बुलाया गया था. यहां मुख्य रूप से भाजपा नेता वर्षा गाडेकर और अन्य पार्षद भी मौजूद रहे।
मुलताई पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता
जुलूस में शामिल होने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत बबला शुक्ला, विधायक योगेश पंडागरे, भाजपा नेता मुलताई मुख्य रूप से बैतूल से पहुंचे थे. गांव-गांव उनके समर्थक मुलताई पहुंचे।