Vi Recharge Price Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें, जानें कितना हुआ महंगा!

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Vi Recharge Price Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें, जानें कितना हुआ महंगा!

Vi Recharge Price Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी बढ़ाई रिचार्ज प्लान की कीमतें, जानें कितना हुआ महंगा!, जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। आज यानी 4 जुलाई से नए प्लान की कीमतें लागू हो गई हैं। यह बदलाव जियो-एयरटेल द्वारा कीमत बढ़ाने के एक दिन बाद किया गया है। साल 2021 के बाद यह पहला मौका है, जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान की कीमतों में इतना बड़ा बदलाव किया है।

ये भी पढ़े- Business idea: देश के कोने-कोने में है इस बिजनेस की डिमांड! आज ही शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Vi का कहना है कि वह 5G सेवा की शुरुआत पर भी निवेश कर रही है। कंपनी आने वाले दिनों में 4G अनुभव को बेहतर बनाएगी और साथ ही 5G सेवा भी शुरू कर सकती है।

Vi द्वारा कीमत बढ़ाने के बाद 28 दिन वाली प्लान की कीमत अब 199 रुपये हो गई है, जबकि पुरानी कीमत 179 रुपये थी। यानि दाम करीब 20 रुपये बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं सबसे किफायती प्लान के बारे में।

ये भी पढ़े- PNB Personal Loan: पंजाब नेशनल बैंक का धमाका! मिनटों में मिलेगा 6 लाख तक का लोन, जानिए कैसे?

नीचे टेबल में देखें Vi के कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में हुआ बदलाव (पुराना रेट vs नया रेट)

प्रीपेड प्लानवैलिडिटीबेनिफिट्सपहले कीमतअब कीमत
अनलिमिटेड वॉयस प्लान28 दिन2GB डेटा, 300 SMS₹179₹199
84 दिन6GB डेटा, 300 SMS₹459₹509
365 दिन24GB डेटा, 300 SMS₹1799₹1999
डेली डेटा प्लान28 दिन1GB/डे₹269₹299
28 दिन1.5GB/डे₹299₹349
30 दिन2GB/डे₹319₹379
56 दिन1.5GB/डे₹479₹579
56 दिन2GB/डे₹539₹649
84 दिन1.5GB/डे₹719₹859
84 दिन2GB/डे₹839₹979
वार्षिक डेटा प्लान365 दिन1.5GB/डे₹2899₹3499
डेटा ऐडऑन1 दिन1GB₹19₹22
1 दिन6GB₹39₹48

इसी तरह 84 दिन वाली सबसे सस्ती प्लान की कीमत पहले 459 रुपये थी, जो अब 509 रुपये हो गई है। इसमें यूजर्स को 6GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ SMS की सुविधा भी मिलेगी।

Vi के सालाना प्लान की कीमत 1999 रुपये हो गई है, जो पहले 1799 रुपये थी। इस प्लान में यूजर्स को 24GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसमें लोकल और एसटीडी कॉल शामिल हैं।

Vi के रिचार्ज प्लान में ये हुआ बदलाव

3 जुलाई से जियो और एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी थीं। दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने बेसिक प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं, जिसके बाद यूजर्स को रिचार्ज के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।