Verna का काम तमाम करने आयी Honda की ये लग्जरी कार, 18kmpl माइलेज के साथ में मिल रहा पॉवरफुल इंजन

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Verna का काम तमाम करने आयी Honda की ये लग्जरी कार, 18kmpl माइलेज के साथ में मिल रहा पॉवरफुल इंजन होंडा कारों को पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है! होंडा जल्द ही एक नई कार लॉन्च करने वाली है। यह कार होंडा Amaze का अपडेटेड वर्जन होगा, जिसे Honda Amaze Facelift नाम दिया गया है। तो चलिए देखते हैं इस कार की खास डीटेल्स।

यह भी पढ़े : – KTM को आड़े हाथ लेने आयी TVS की ये स्पोर्टी लुक बाइक, 67kmpl माइलेज के साथ मिल रहा बेजोड़ मजबूत इंजन…

New Honda Amaze की खूबियां

नई Amaze फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी शामिल की गई है। इसमें 7.25 इंच डिस्प्ले वाला टचस्क्रीन इंफॉर्मेशन सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा पार्किंग, वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर सीट के लिए सॉफ्ट टच इंटीरियर डिजाइन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर और पावरफुल लाइटिंग जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही साथ सीट भी काफी आरामदायक हैं।

यह भी पढ़े : – Free Laptop Yojana 2024: मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना में फ्री में मिलेंगा लैपटॉप, ऐसी होती है इस योजना की प्रक्रिया

New Honda Amaze के स्पेसिफिकेशन्स

फ्यूल टैंक कैपेसिटी: 40 लीटर
सीटिंग कैपेसिटी: 5
ब्रेक्स (फ्रंट/रियर): डिस्क/ड्रम
सस्पेंशन (फ्रंट/रियर): मैकफर्सन स्ट्रट/टॉर्सन बीम
व्हील्स: 15 इंच अलॉय
टायर्स: 185/65 R15
सेफ्टी फीचर्स: डुअल एयरबैग्स, ABS with EBD, ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, रियर पार्किंग सेंसर्स
होंडा Amaze फेसलिफ्ट के कलर ऑप्शन्स
होंडा ने अभी तक कलर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में Meteoroid Gray Metallic, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Lunar Silver Metallic और Golden Brown Metallic जैसे कलर ऑप्शन्स मिलेंगे।

New Honda Amaze का इंजन

इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 90 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे फाइव-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ भी पेश किया जाएगा। यह इंजन काफी दमदार है और बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

New Honda Amazeकी कीमत

होंडा Amaze फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार 7.93 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और इसकी कीमत 11 लाख रुपये तक जा सकती है।

New Honda Amaze का मुकाबला

भारतीय मार्केट में होंडा की यह कार काफी दमदार है और उम्मीद की जा सकती है कि लॉन्च के बाद Hyundai Aura, Tata Tigor और Maruti Suzuki Dzire को कड़ी टक्कर देगी।