Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऐसे पेड़ नहीं लगाना चाहिए घर में, और पीपल का पेड़ लगाने के क्या है नियम, जानिए

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऐसे पेड़ नहीं लगाना चाहिए घर में, और पीपल का पेड़ लगाने के क्या है नियम, जानिए

Vastu Tips: घर में पेड़-पौधे लगाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़-पौधे लगाने से जीवन में सकारात्मकता आती है. कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से ना सिर्फ बीमारियों से छुटकारा मिलता है बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. वहीं, वास्तु के अनुसार घर में कुछ पौधे लगाना शुभ नहीं माना जाता है. कुछ ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें घर में लगाने से नकारात्मकता पैदा होती है. आइए, जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से पौधे लगाने चाहिए और कौन से नहीं और घर में पेड़-पौधे लगाने से जुड़ी खास बातें.

यह भी पढ़े- Ratna Shastra: रत्न शास्त्र के अनुसार यह रत्न जो जगा सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत, जानिए

घर के अंदर पेड़ लगाने का मतलब

घर के अंदर का मतलब होता है घर के बीच का आंगन या घर का बरामदा. अगर प्लॉट का आकार बड़ा है, तो बड़े पेड़ों को घर के बाहर लगाया जा सकता है. जो पेड़ शुभ माने जाते हैं, अगर वो घर के बाहर सही दिशा में हों, तो शुभ फल देते हैं. यहां तक कि अगर शुभ पेड़ सही दिशा में पड़ोसी के घर में भी हों, तो शुभ फल देते हैं.

घर में हर पीपल का पेड़ अशुभ नहीं होता

अगर पीपल के पेड़ में 1000 से कम पत्तियां हों, तो वो पौधे की श्रेणी में आता है. ऐसे में अगर वो सही जगह पर नहीं है, तो उसे निकालकर दूसरी जगह लगाया जा सकता है, लेकिन अगर पीपल के पेड़ में 1000 से ज्यादा पत्तियां हैं, तो उसे नहीं हटाना चाहिए.

पूर्व दिशा में भूलकर भी ना लगाएं पीपल

पूर्व दिशा में लगाया गया पीपल का पेड़ घरवालों के मन में भूत-प्रेत का भय पैदा करता है और जैसे-जैसे पेड़ बढ़ता है, वैसे-वैसे घर में आर्थिक तंगी आने लगती है.

कांटेदार और दूध वाले पेड़ों को काट ना सकें तो…

अगर कांटेदार और दूध वाले पेड़ों को काटा नहीं जा सकता है, तो उनके पास शुभ फल देने वाले पेड़ लगाने चाहिए.

तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाएं?

ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, घर के अंदर लगाई गई तुलसी मनुष्य के लिए कल्याणकारी होती है, धन-धान्य और पुत्र प्राप्ति करवाती है, पुण्य और ईश्वर भक्ति देती है. सुबह उठकर तुलसी को देखने से सोने का दान करने का फल मिलता है. वहीं, भविष्य पुराण में बताया गया है कि अपने घर के दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए, नहीं तो आपके घुटने का दर्द, पीठ का दर्द, रीढ़ का दर्द आदि शारीरिक समस्याएं बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़े- Ank Jyotish Bhavishyvani: अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा रहेंगा आपका अगला सप्ताह, जानिए 20 से 26 मई 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल

घर में कौन से पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए

दूध देने वाले पेड़ धन से जुड़ी समस्याएं पैदा करते हैं और फल देने वाले पेड़ बच्चों की तरफ से कोई ना कोई परेशानी खड़ी करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इनकी लकड़ी को भी घर में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कांटेदार, दूधदार और फलदार पेड़ घर के आसपास लगाने से घर की महिला और बच्चों दोनों को ही परेशानी होती है.