Vastu Tips: राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए वास्तु टिप्स दक्षिण दिशा में रखें खाली मटका

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपकी कुंडली में राहु दोष चल रहा है तो घर में खाली मटका रखना चाहिए. इससे कई परेशानियां भी दूर होती हैं लेकिन ध्यान रहे कि खाली मटके को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी होता है. आइए, जानते हैं घर में किस दिशा में रखना चाहिए खाली मटका.

यह भी पढ़े- Somvar vrat: भोलेनाथ की कृपा पाने का सरल उपाय, ऐसे रखे सोमवार का व्रत और शिव तांडव स्तोत्र

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में खाली बर्तन रखना शुभ नहीं माना जाता, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर खाली मटके को घर में सही दिशा में रखा जाए तो घर से कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं. खासकर अगर आपकी कुंडली में राहु का नकारात्मक प्रभाव चल रहा है तो आपको वास्तु के अनुसार ही सही दिशा में मटका रखना चाहिए. आइए, जानते हैं राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए घर में किस दिशा में रखें खाली मटका.

घर में खाली मटका रखने की सही दिशा

अगर आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां चल रही हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में खाली मटका रखना चाहिए. इससे घर का नेगेटिव एनर्जी दूर होता है. आप इस खाली मटके में थोड़ा सा हल्दी का टुकड़ा भी रख सकते हैं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और भी ज्यादा दूर होती है. गौर करने वाली बात ये है कि खाली मटका का मतलब ये नहीं है कि उसे पूरी तरह से खाली ही रखना है, बल्कि उसमें मिट्टी भी होनी चाहिए. जी हां, बस ये ध्यान रखें कि उसमें कोई भी पौधा ना लगाएं.

खाली मटका नजरदोष से बचाता है

दुष्ट दृष्टि यानी नजरदोष का संबंध भी नकारात्मक ऊर्जा से ही माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि अगर आपके घर पर किसी की बुरी नजर लग गई है तो घर की दक्षिण दिशा में खाली मटका जरूर रखना चाहिए. इससे नजरदोष का प्रभाव कम होता है और आपके रुके हुए काम भी बनने लगते हैं.

अकाल मृत्यु का खतरा टलता है

दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है इसलिए दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके न तो खाना खाया जाता है और न ही कोई शुभ कार्य किया जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में खाली मटका रखने से अकाल मृत्यु का खतरा भी टल जाता है.

घरेलू कलह दूर करने में कारगर

अगर आपके घर में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो आपको घर की दक्षिण दिशा में जरूर मटका रखना चाहिए. क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर घर में कलह होने का मतलब है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, इसलिए घर में मटका रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कर्ज से मुक्ति और मजबूत आर्थिक स्थिति

जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में खराब दौर से गुजर रहा होता है तो उसके काम बिगड़ने लगते हैं और ऐसी ही कुछ स्थितियां बनने लगती हैं जिनके कारण व्यक्ति कर्ज में डूबता चला जाता है, तो अगर आप इन समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको घर की दक्षिण दिशा में खाली मटका रखना चाहिए. इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.