Vastu Tips: मुख्य द्वार पर किस देवता की तस्वीर लगाएं, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us
Vastu Tips: मुख्य द्वार पर किस देवता की तस्वीर लगाएं, वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए

Vastu Tips: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर किसी न किसी देवता की तस्वीर या मूर्ति जरूर लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्य द्वार पर किस देवता की तस्वीर या मूर्ति लगाना शुभ होता है? अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम यही जानेंगे.

यह भी पढ़े- Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर में यह 3 उपहार घर में रखना होता है काफी, आर्थिक तंगी से दिलाएंगे निजात

वास्तु शास्त्र और घर का मुख्य द्वार (Vastu Shastra and the Main Gate)

वास्तु शास्त्र, वेदों से निकली ज्योतिष शास्त्र की एक शाखा है. इसमें घर, द्वार और जीवन से जुड़ी सभी चीजों के बारे में बताया गया है. वास्तु दोष वाले घर में रहने वाले लोगों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं. वास्तु शास्त्र में वास्तु दोष दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में सुख-शांति ला सकते हैं.

मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा (Ganesha Idol on the Main Gate)

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सबसे पूजनीय देवताओं में से एक माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की पूजा करने से किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती और घर में सुख, शांति, समृद्धि और वैभव का वास होता है. साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है. वास्तु शास्त्र में भी भगवान गणेश का विशेष महत्व है. वास्तु के अनुसार, अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति लगाते हैं तो उनका आशीर्वाद आपके घर पर बना रहता है.

मुख्य द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगाने के फायदे (Benefits of Ganesha Idol on Main Gate)

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष दोनों में ही भगवान गणेश का विशेष महत्व है. ऐसे में अगर आप मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति लगाते हैं तो ये बहुत शुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और वास्तु दोष भी दूर होता है. अगर आप मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाते हैं तो आपके जीवन में सभी कार्य शुभ होंगे. साथ ही आपके मन और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा. आपके घर में खुशियों और समृद्धि के साथ तरक्की भी होगी.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार ज्ञान, कौशल और रणनीति से हासिल की जा सकती है सफलता, जानिए

मुख्य द्वार पर तस्वीर लगाने की दिशा (Direction for Placing the Picture)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति लगाते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आप भी मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो दक्षिण और उत्तर दिशा में ही लगाएं. वहीं, अगर मुख्य द्वार दक्षिण और उत्तर दिशा के अलावा किसी अन्य दिशा में है तो वहां भगवान गणेश की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.

Disclaimer: वास्तु शास्त्र में बताए गए उपायों के फल वैज्ञानिक रूप से सिद्ध नहीं हैं.