Vastu Tips: किस लकड़ी का बना होना चाहिए घर का मंदिर, जानिए घर में लकड़ी का मंदिर लगाने के वास्तु नियम

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us
Vastu Tips: किस लकड़ी का बना होना चाहिए घर का मंदिर, जानिए घर में लकड़ी का मंदिर लगाने के वास्तु नियम

Vastu Tips: आपने अपने आसपास कई ऐसे घर देखे होंगे, जहां लकड़ी के बने मंदिर होते हैं. आजकल बदलते वक्त के साथ घर में लकड़ी का मंदिर रखने का चलन काफी बढ़ गया है. घर में लकड़ी का मंदिर रखने का एक कारण यह भी है कि आजकल आधुनिक घरों में जगह की कमी होती है, इसलिए लोग घर में लकड़ी का मंदिर रखना पसंद करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लकड़ी का मंदिर रखने के कई नियम भी बताए गए हैं. आइए, जानते हैं घर में लकड़ी का मंदिर स्थापित करने से जुड़े नियम.

यह भी पढ़े- Ratna Shastra: रत्न शास्त्र के अनुसार यह रत्न जो जगा सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत, जानिए

किस लकड़ी का बना हो मंदिर

घर में रखा गया लकड़ी का मंदिर, किस पेड़ की लकड़ी से बना है, ये सुनिश्चित करता है कि आपके घर का मंदिर शुभ है या अशुभ. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पेड़ों की लไม้ शुभ मानी जाती है और अगर इन लकड़ियों से घर का मंदिर बनवाया जाए तो मंदिर शुभ होता है. लेकिन ध्यान रहे कि लकड़ी में दीमक न लगी हो.

दिशा का रखें ध्यान

पूर्व-पश्चिम दिशा मंदिर के लिए शुभ मानी जाती है. अगर संभव हो तो अपने घर में लकड़ी का मंदिर पूर्व दिशा की ओर स्थापित करें. जब भी आप मंदिर में पूजा करें तो आपका मुख पूर्व की ओर और पीठ पश्चिम की ओर होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार पूर्व के अलावा उत्तर दिशा भी मंदिर रखने के लिए अच्छी मानी जाती है.

लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं

अगर आपने अपने घर में लकड़ी का मंदिर रखने का फैसला कर लिया है, तो लकड़ी के मंदिर में लाल या पीले रंग का कपड़ा जरूर बिछाएं. इसे शुभ माना जाता है. भगवान की मूर्ति या तस्वीर को सीधे लकड़ी पर कभी ना रखें. कपड़ा बिछाने के बाद ही भगवान की मूर्ति रखें.

मंदिर में ना हो धूल, मिट्टी या दीमक

वैसे तो हर मंदिर और घर को साफ रखना चाहिए लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि लकड़ी के मंदिर में कहीं भी धूल, मिट्टी या दीमक न लगे. इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है. जब लकड़ी का मंदिर पुराना हो जाता है, तो उसमें दीमक लगने का खतरा रहता है, इसलिए समय-समय पर लकड़ी के मंदिर की जांच करते रहें.

यह भी पढ़े- Ank Jyotish Bhavishyvani: अंक ज्योतिष के अनुसार कैसा रहेंगा आपका अगला सप्ताह, जानिए 20 से 26 मई 2024 तक का साप्ताहिक राशिफल

दीवार पर ना टांगे मंदिर

आमतौर पर घर में जगह की कमी के कारण कुछ लोग लकड़ी के मंदिर को दीवार पर टांग देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार पर टांगा हुआ मंदिर घर में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण नहीं करता है, इसलिए कोशिश करें कि लकड़ी के मंदिर को दीवार पर ना टांगे, बल्कि घर में किसी सुरक्षित स्थान पर रखें. अगर आपके घर में जगह की समस्या है, तो छोटा मंदिर रखें लेकिन उसे जमीन पर जगह दें.