Vastu Tips: इन सरल से वास्तु टिप्स को अपनाकर पा सकते है सफलता, जानिए

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि जब चीजें इसके अनुसार की जाती हैं, तो उसके परिणाम बहुत शुभ और सकारात्मक होते हैं. वहीं, जब चीजें इसके विरुद्ध की जाती हैं, तो उनके नकारात्मक नतीजे भी सामने आते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं, तो बता दें कि वास्तु शास्त्र में हर तरह की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया गया है. अगर हम इन बातों का ध्यान रखें, तो जीवन में काफी तरक्की करते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है. आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप जीवन में अपार सफलता प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार सफल जीवन के सूत्र हे यह, जानिए

  • पानी की टंकी रखें सही जगह:

अगर आपके घर में नकारात्मकता फैली हुई है, तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी पानी की टंकी का स्थान बदल लेना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, अगर पानी की टंकी को छत पर पश्चिम दिशा में रखा जाए, तो यह बहुत फायदेमंद हो सकता है. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. इतना ही नहीं, ऐसा करने से आपको अपने काम में भी सफलता मिलने लगती है.

  • नमक से घर को पोछा लगाएं:

अगर शास्त्रों की मानें, तो घर को पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा नमक जरूर मिलाएं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई नकारात्मकता न रहे, तो मंगलवार, गुरुवार और रविवार को नमक डालकर घर का पोछा नहीं लगाना चाहिए.

  • सूर्य यंत्र का प्रयोग करें:

अगर आपको नौकरी या व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है, तो आपको अपने घर की पूर्व दिशा में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. आप अपने घर के मुख्य द्वार के बाहरी साइड के ऊपरी तरफ सूर्य की तस्वीर या प्रतिमा भी रख सकते हैं. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और साथ ही साथ नौकरी और व्यापार में भी काफी तरक्की मिलती है.