Vastu Tips: घर में कहा रखनी चाहिए कैची, जान ले नियम नहीं तो हो सकती है दिक्कत

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: कैंची हर घर में इस्तेमाल होने वाली एक चीज है. मगर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के नियमों को न मानने पर ये छोटी सी कैंची भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है? आइए, आज हम आपको घर में कैंची रखने के वास्तु अनुसार सही नियम बताते हैं.

यह भी पढ़े- विवादों से भरा पड़ा है T20 World Cup का इतिहास! युवी-फ्लिंटॉफ की लड़ाई के अलावा जानें 5 सबसे बड़े बवाल

वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर चीज के बारे में बताया गया है. वास्तु के इन नियमों का पालन न करने से घर में वास्तु दोष हो जाता है और रहने वाले सदस्यों को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. कैंची तो लगभग हर घर में होती ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के नियमों का पालन न करने पर ये छोटी सी कैंची भी घर की सुख-शांति भंग कर सकती है? तो चलिए जानते हैं घर में कैंची रखने के वास्तु अनुसार सही तरीके…

कैंची रखें छिपाकर

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैंची को हमेशा छिपाकर या ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर किसी की नजर न पड़े. दरअसल, कैंची एक धारदार चीज होती है और इसे खुले में रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है. वास्तु के मुताबिक, खुले में रखी हुई कैंची घर में कलह, क्लेश और लड़ाई-झगड़ों का कारण बन सकती है. इसलिए कोशिश करें कि कैंची को हमेशा किसी कपड़े या डिब्बे में बंद करके रखें.

उपहार में न दें कैंची

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी को भी कैंची उपहार में नहीं देनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे रिश्तों में खटास आती है और लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं. तो अगली बार जब भी किसी को उपहार देने की सोचें, तो कैंची को तो अपनी लिस्ट से बिल्कुल निकाल दें!

रखें धार वाली कैंची

वास्तु शास्त्र अनुसार टूटी , बिना धार वाली कैंची घर में नहीं रखनी चाहिए. अगर आपकी कैंची की धार कमजोर हो गई है, तो उसे तुरंत ठीक करा लें या फिर किसी और को दे दें. वास्तु के अनुसार, घर में टूटी-फूटी कैंची रखने से घर में वास्तु दोष होता है.

खाली कैंची का न करें इस्तेमाल

आपने भी अपने बड़ों से ये जरूर सुना होगा कि खाली कैंची काटना अशुभ होता है. वास्तु शास्त्र भी यही कहता है. खाली कैंची को बिना किसी काम के चलाने से घर में कलह-कल्ेश बढ़ता है और परिवार के सदस्यों में आपस में अनबन होने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि जब भी कैंची का इस्तेमाल करें, तो कोई न कोई काम जरूर करें.

कहां न रखें कैंची

सोने के कमरे (bedroom) और पूजा घर में भूलकर भी कैंची नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही, मंदिर में कैंची रखने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है.

यह भी पढ़े- T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास ले सकते है ये दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

इस दिन भूल से भी न खरीदें कैंची

वास्तु शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन कभी भी कैंची नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शनिवार को कैंची खरीदने से शनि का प्रकोप झेलना पड़ सकता है.