Vastu Tips: घर में कहा होनी चाहिए सीढिया, जानिए वास्तु के अनुसार सीढ़ियों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips: घर में सीढ़ियों का निर्माण वास्तु के हिसाब से किया जाना चाहिए। गलत दिशा या डिजाइन में बनी सीढ़ियां न सिर्फ तरक्की में रुकावट डालती हैं बल्कि आर्थिक परेशानी और संतान प्राप्ति में भी दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। आइए जानते हैं सीढ़ियों से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की चेतावनी अगर ये 4 गलतियां कर दीं तो धन हाथ से निकल जाएगा, जानिए

सीढ़ी निर्माण के समय ध्यान रखें ये बातें (Seedhi निर्माण ke samay dhyan rakhen ye baatein)

  • घुमावदार सीढ़ियों का प्रभाव (Ghumavdar seedhiyon ka prabhav): जगह की कमी के कारण कई बार घुमावदार सीढ़ियां बनानी पड़ती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि घुमाव का दिशा हमेशा दक्षिणावर्त (clockwise) हो। वामावर्त (anticlockwise) घुमाव वाली सीढ़ियां तरक्की में रुकावट पैदा करती हैं।
  • सीढ़ियों के नीचे चित्र (Seedhiyon ke niche चित्र): सीढ़ियों के नीचे भगवान या किसी अन्य की तस्वीर न लगाएं। इससे देवी-देवताओं का अपमान होता है, जो घर के मुखिया के लिए अच्छा नहीं माना जाता।
  • सीढ़ियों का आकार (Seedhiyon ka aakaar): सीढ़ियां बहुत पतली नहीं होनी चाहिए, इससे घर के सदस्यों में डर और ईर्ष्या की भावना पैदा होती है। सीढ़ियां बहुत चौड़ी भी नहीं होनी चाहिए, बल्कि आकार संतुलित होना चाहिए।
  • सीढ़ियों की सजावट (Seedhiyon ki sajavat): जिस तरह हम अपने घर के दूसरे कमरों को सजाते हैं, उसी तरह सीढ़ियों को भी सजाना बहुत जरूरी है। सीढ़ियों में रोशनी की अच्छी व्यवस्था करें, साथ ही ऐसी पेंटिंग्स लगाएं जो मन को खुश करें।

सीढ़ियों की दिशा (Seedhiyon ki disha)

  • ईशान कोण (Eeshan kona): ईशान कोण को ईश्वर का स्थान माना जाता है। इसलिए घर की इस दिशा में सीढ़ी बनाने से बचना चाहिए। इस जगह बनी सीढ़ियां धीरे-धीरे नेटवर्क को खराब करती हैं और आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोग भी आपकी मदद नहीं कर पाते।
  • उत्तर-पूर्व कोना (Uttar-purv kona): उत्तर-पूर्व कोने में बनी सीढ़ी परिवार की तरक्की में रुकावट डालती है। अगर घर में संतान प्राप्ति में परेशानी हो रही हो या महिलाओं को बार-बार गर्भपात हो रहा हो, तो उन्हें उत्तर-पूर्व कोने में बनी सीढ़ी को हटाने का प्रबंध करना होगा।

यह भी पढ़े- Ank Jyotish: अंक ज्योतिष बताता है आपका भविष्य, स्वभाव और कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का आपका अंक ज्योतिष

सीढ़ी बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री (Seedhi banane ke liye upyukt samग्री)

अगर आप नया घर बनवा रहे हैं तो सीढ़ियों के निर्माण में फाइबर, लकड़ी जैसी चीजों का इस्तेमाल करें। इससे सीढ़ी का वजन कम रहता है।