Vande Bharat Express Train : Vande Bharat Express दक्षिण भारत में चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से मैसूर के लिए रवाना हुई, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। चेक करें किराया और पूरा शेड्यूल। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी। इसके बाद में पीएम मोदी 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन करेंगे।
भारतीय रेलवे : आज (11 NOV) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह semi high speed train चेन्नई और मैसूर के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे हुए हैं। यंही पर ही उन्होंने ट्रेन का उद्घाटन किया है। दक्षिण भारत में चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। और देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है।

PM flagged off these trains
प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी 11 नवंबर की सुबह को 10 बजकर 20 मिनट पर बेंगलुरु के केएसआर (Krantivira Sangolli Rayanna) रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इसके बाद में पीएम मोदी 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन करेंगे।
किराया क्या होगा ?
इस ट्रेन के किराए की बात करें तो चेन्नई से मैसूरु तक चेयरकार (chair car) का किराया 1200 रुपये होगा। वहीं एग्जीक्यूटिव का किराया 295 रुपये होगा। मैसूरु से चेन्नई का चेयरकार का किराया 1365 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 24.85 रुपये होगा। आपको जानकर खुशी होगी सुबह को ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं वापसी में लंच की सुविधा मिलेगी। इसी वजह से वापसी का किराया ज्यादा है।
यह भी पढ़े :- Amit Shah: अमित शाह की सुरक्षा में हुई बढ़ी चूक,आरोपी को किया गिरफ्तार
इकोनॉमी क्लास का किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की इकोनॉमी क्लास का किराया 921 रुपये तय किया गया है और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए इसका किराया 1880 रुपये तय किया गया है। वहीं मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपये और 768 रुपये होगा। दक्षिण भारत में चलने वाली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।
what will be the time table of tran ?
ट्रेन के टाइम टेबल की बात की जाए तो ट्रेन सुबह को 5 बजकर 50 मिनट पर चेन्नई से रवाना होगी। कटपड़ी जंक्शन में 7बजकर 21 मिंनट बज पर पहुंचेगी और 7.25 बजे यहां से चलेगी। इसके बाद में जोलरपेट्टई स्टेशन (Jolarpettai Station) में 8.बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और बाद में बेंगलुरु जंक्शन 10.15 बजे पहुंजकर 10.20 बजे रवाना होगी. 12बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन मैसूर पहुंच जाएगी।
मैसूर से दोपहर में चलेगी ट्रेन
वहीं, मैसूर से दोपहर 1:05 बजे चलेगी। बेंगलुरु सिटी स्टेशन में 2:50 बजे पहुंचकर 2:55 पर चल देगी। 4:50 बजे जोलरपेट्टई में ट्रेन में पानी भरा जाएगा। इसके बाद पटपड़ी जंक्शन 5:36 बजे पहुंचकर 5:40 पर यहाँ से चल देगी और 7 :30 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी। इस तरह कुल सफर 6 घंटे 10 मिनट का होगा।
हफ्ते में कितने दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे की ओर से मिली जानकारी केअनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से मैसुरू के 6 दिन चलेगी – सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार.
ट्रेन का नंबर क्या ?
वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल से मैसूरु जंक्शन का ट्रेन नंबर – 20608 है। वंदे वंदे भारत एक्सप्रेस मैसूरु जंक्शन से चेन्नई सेंट्रल का ट्रेन नंबर – 20607 है। देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई से मैसूर के लिए रवाना हुई, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई।