उत्तर प्रदेश में परंपरागत खेती के अलावा अन्य खेती से जोड़ने की कोशिशें जारी, ग्रीन हाउस बनाने पर सरकार दे रही सब्सिडी

By Rishabh Meena

Published on:

Follow Us

उत्तर प्रदेश में परंपरागत खेती के अलावा अन्य खेती से जोड़ने की कोशिशें जारी, ग्रीन हाउस बनाने पर सरकार दे रही सब्सिडी। उत्तर प्रदेश में किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दूसरी तरह की खेती से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बागवानी करने वाले किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का इस्तेमाल करके किसान कम लागत में ही गार्डनिंग शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Business Idea: महज 15,000 रुपये की लागत और बम्फर कमाई कर देंगा ये धाकड़ बिजनेस, जाने पूरी जानकारी

ग्रीन हाउस बनाने पर 50% अनुदान

प्राकृतिक रूप से हवादार ट्यूबलर संरचना यानी ग्रीन हाउस बनाने के लिए बागवानी शुरू करने वाले किसानों को सरकार 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है. 500 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्गमीटर तक का ग्रीन हाउस बनाने के लिए सरकार कुल लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है.

यह भी पढ़े : – Samsung को चकनाचूर करने आया Oppo का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखिए कीमत

शेडनेट हाउस बनाने पर भी सब्सिडी

इसी तरह राज्य सरकार शेडनेट हाउस बनाने के लिए भी 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है. शेडनेट हाउस यानी ट्यूबलर संरचना बनाने के लिए 4000 वर्गमीटर का शेडनेट लगाने पर 50% सब्सिडी दी जाती है. इसके लिए भी अधिकतम अनुमानित राशि तय की गई है. अधिकतम राशि 710 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.

फूलों की खेती पर भी सब्सिडी

फूलों की खेती के लिए जो भी सामग्री चाहिए, उस पर भी सरकार सब्सिडी देती है. फूलों के बीज से लेकर खाद और कीटनाशक तक हर चीज पर सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है. इसके लिए बागवानी विभाग में आवेदन करना होता है.

जिलाधिकारी बागवानी विभाग प्रशांत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आप नारायण बाग स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.