Thursday, March 30, 2023

Uttar Pradesh Administrative, योगी सरकार ने किया बड़ा बदलाव 11 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर

Uttar Pradesh Administrative Changes : Uttar Pradesh Administrative में हुआ बड़ा बदलाव 11 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा परिवर्तन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।

UP IPS Transfer : उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों का तबदला कर दिया गया है। इसमें 6 जिलों के एसएसपी और एसपी का नाम भी शामिल है। मुरादाबाद, गाजीपुर और उन्नाव के पुलिस अफसरों को हटा दिया गया है। वहीं, बाराबंकी (barabanki) में तैनात IPS अनुराग वत्स को केंद्र के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स केंद्र के लिए कार्य मुक्त करके एसपी, दिनेश सिंह को बनाया गया है। हेमंत कुटियाल को मुरादाबाद के एसएसपी पद से हटाया दिया गया है. उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है. उनकी जगह पर कौशांबी एसपी हेमराज मीणा को एसएसपी मुरादाबाद बना दिया गया है।

Uttar Pradesh Administrative में हुआ बड़ा बदलाव 11 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर

aad779da bdbe 11ec 90f1 da4125cc92a3 1650138779747

गाजीपुर के एसपी को हटाया गया

यह भी पढ़े :- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस क्यों मनाया जाता है और किसकी याद में मनाया जाता है? कब से हुई थी शुरुआत, जाने पूरी बात

इसके अलावा सिद्धार्थ शंकर मीणा को उन्नाव का एसपी बनाया गया है। वहीं, गाजीपुर का एसपी ओमवीर सिंह को नियुक्त किया गया है। लिस्ट के मुताबिक, ब्रजेश श्रीवास्तव को कौशांबी का एसपी बनाया गया है। इसके अलावा एसपी गाजीपुर रोहन बोत्रे को हटा दिया गया है। उनको अभी वेटिंग में डाल दिया गया है।

SP of Unnao also removed

निखिल पाठक एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ (SP Intelligence Lucknow) नियुक्त किए गए हैं। वहीं, एसपी लॉ एंड ऑर्डर ब्रजेश सिंह को बनाया गया है। उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को एसपी पद से हटाकर वेटिंग में डाला गया है।

यह भी पढ़े :- Amit Shah: अमित शाह की सुरक्षा में हुई बढ़ी चूक,आरोपी को किया गिरफ्तार

Uttar Pradesh Administrative में हुआ बड़ा बदलाव 11 IPS अफसरों का किया ट्रांसफर

Major reshuffle at administrative level

जैसा की जानते है कि इससे पहले 4 नवंबर को भी प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ था। कई जिलों के डीएम बदल दिए गए थे। कुशीनगर, बदायूं और बांदा सहित 6 जिलों के डीएम बदले गए थे।

वाराणसी का जिलाधिकारी एस. राज लिंगम को बनाया गया था. पहले वो कुशीनगर के जिलाधिकारी थे. अब कुशीनगर का डीएम रमेश रंजन को नियुक्त किया गया था। फ़िलहाल अनुराग पटेल को वेटिंग लिस्ट में डाला गया। इसके अलावा हाथरस और बांदा के जिलाधिकारी भी बदले गए। हाथरस का डीएम अर्चना वर्मा को बनाया गया था। दीपा रंजन को बांदा का डीएम नियुक्त किया गया था। वहीं, मनोज कुमार बदायूं के डीएम बने हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular