भारत में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ता चला जा रहा है। UPI पेमेंट में हर महीने देश में नया रिकॉर्ड बन रहा है। यूपीआई (UPI) ने अब एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर के महीने में पहली बार 1100 करोड़ ट्रांजेक्शन हुई हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अक्टूबर में 17.16 लाख करोड़ रुपये के 1141 करोड़ लेनदेन को प्रोसेस किया। अगर सितंबर के महीने से तुलना की जाए तो ट्रांजेक्शन की संख्या में करीब 8% का इजाफा हुआ है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के डाटा के अनुसार UPI ने लेनदेन की मात्रा में 55 प्रतिशत और मूल्य में 42 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।
फोनपे सबसे आगे
यूपीआई ट्रांजेक्शन की बात करें तो इसमें फोनपे अभी भी मार्केट लीडर बना हुआ है। यह लगातार तीसरा साल है जब फोनपे सबसे आगे है। एनपीसीआई से मिले ताजा आंकड़े दिखाते हैं की फोनपे ने पिछले कुछ महीनो में 5 अरब से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन हैंडल की हैं। दूसरे प्लेटफॉर्म के बाते करें तो सितंबर महीने में गूगल पे ने 3.7 अब ट्रांजेक्शन की हैं, जबकि पेटीएम ने 1.3 अब ट्रांजेक्शन की हैं। अक्टूबर के महीने की डीटेल्स अभी जारी नहीं की गई हैं।
पिछले महीनों के आकड़े
पिछले महीनों के आकड़े में लगातर वृद्धि हो रही है। सितंबर में यूपीआई से 15.8 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 1,056 करोड़ लेनदेन किए गए थे। वहीं अगस्त में 15.76 लाख रुपये मूल्य के 1058 करोड़ लेन-देन यूपीआई के जरिए किए गए थे। जुलाई महीने में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 996 करोड़ लेन-देन दर्ज किए गए थे। वित्त वर्ष 2023 में यूपीआई प्लेटफॉर्म ने कुल 139 लाख करोड़ रुपये के कुल 8,376 करोड़ लेनदेन को प्रोसेस किया था।
ये भी पढ़े – ATM कार्ड पर फ्री में मिलता है 5 लाख तक का इंश्योरेंस, जानें कैसे कर सकते हैं क्लेम
100 करोड़ है लक्ष्य
आने वाले समय में UPI ट्रांजेक्शन में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है। एनपीसीआई अगले दो से तीन साल में एक महीने में करीब तीन हजार करोड़ लेनदेन या एक दिन में एक सौ करोड़ लेनदेन का लक्ष्य लेकर चल रहा है। पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2027 तक यूपीआई लेनदेन प्रति दिन 100 करोड़ लेनदेन को पार करने की उम्मीद है। यूपीआई की पहुंच भारतीय सीमाओं के बाहर भी हो रही है। फ्रांस, भूटान, नेपाल और सिंगापुर जैसे देशों में पहले ही यूपीआई अपनी पहुंच बना चुका है।