Gold- Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में हुई उथल पुथल, भाव जानकर घूमने लगेगा सिर, जानिए आज के नए ताजा भाव। आपको बाटडे सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोना खरीदने का प्लान करने वाले लोग रेट सुनकर दंग रह गए है। आइये जानते है सोने-चांदी के कीमत में कितना हुआ बदलाव।
सोने-चांदी दोनों के कीमतों में हुई उथल पुथल
आपकी जानकारी के लिए बता दे अगस्त 2020 में 56,200 का रिकॉर्ड बनाने वाले सोने ने 60,000 के भी लेवल को पार कर दिया है। आने वाले समय में सोने की कीमत 65,000 रुपये का रिकॉर्ड बना सकता है। फरवरी के अंत में सोने और चांदी ने जबरदस्त गिरावट का मुंह भी देखने को मिला था। लेकिन एक बार फिर से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है। आइये जानते है कितने रुपये की हो थी कीमतों में उथल पुथल।
ये भी पढ़िए – पलक झपकते 50 पैसे का सिक्का मिनटों में बना सकता लखपति, कम समय में होगी ताबड़तोड़ कमाई, जानिए इसे Sell करने का तरीका
जानिए सोने-चांदी के भाव
जानकारी के लिए बतादे फरवरी के आखिरी सप्ताह में सोने की कीमत गिरकर 55,000 रुपये के level पर आ गई थी। इसी तरह 71,000 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने वाली चांदी भी गिरकर 61,000 रुपये के level पर आ गई थी। लेकिन अब पिछले कुछ दिन से इसमें तेजी देखने को मिल रही है। दुनियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है। चांदी का भाव बढ़कर 80,000 रुपये प्रति kilo तक पहुंच सकता है। आइये जानते है आज के सोने चांदी के नए ताजा कीमत।

सोने- चांदी की कीमतों में कितना हुआ बदलाव
मिली जानकारी अनुसार बता दे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में ही पहले गिरावट और बाद में मामूली तेजी देखने को मिली है। दोपहर करीब 1 बजे मंगलवार को सोना 4 रुपये चढ़कर 59510 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। इसके साथ ही चांदी में भी 53 रुपये की तेजी देखने को मिल रही है। चांदी की 68891 रुपये प्रति kilo के level पर देखने को मिल रही है। आपको बतादे इससे पहले मंगलवार को सोना 59506 रुपये और चांदी 68838 रुपये के level पर पहुंच गया था। आइये जानते है 10 gram सोने की कीमत क्या होगी।
जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बताते है सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी दोनों के कीमतों में नया बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 8 रुपये की तेजी के साथ 59487 रुपये प्रति 10 gram के स्तर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही चांदी में 63 रुपये की गिरावट आई और यह 68409 रुपये प्रति ले level पर देखने को मिल सकती है।