उज्जैन में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत

0
65
उज्जैन में भीषड़ सड़क हादसा, कार और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में 4 की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हाई स्पीड कार ने दो अलग-अलग बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में आग लग गई और कार रोड से उतरकर पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रिश्तेदारों के बीच मुकाबला, कहीं चाचा-भतीजा तो कहीं भाई-भाई चुनाव लड़ेंगे

जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे उन्हेल मार्ग पर भैरवगढ़ थाना इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्हेल रोड गोयला चकरावदा टोल पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चार लोग उन्हेल की ओर जा रहे थे, तभी सामने की ओर से आ रही अर्टिका कार ने मोटरसाइकिल चालकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों बाइक पर सवार चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े – MP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 सीटों पर प्रत्याशी बदले, विरोध के चलते लेना पड़ा फैसला, जाने नए उम्मीदवारों के नाम

लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है, उन्हेल निवासी विनोद पिता रघुराम,भैरवगढ़ – कार चालक । मुंशी खान, पत्नी जुबैदा के साथ बाइक पर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर कुंडला निवासी जसवंत लखारा, पत्नी निर्मला सवार थे। हादसे के बाद पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।