युगांडा क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, ब्रायन मसाबा ने छोड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
युगांडा क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, ब्रायन मसाबा ने छोड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी

युगांडा क्रिकेट टीम को लगा तगड़ा झटका, ब्रायन मसाबा ने छोड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी , हाल ही में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बड़े सदमे से अभी तक फैन्स उभरे भी नहीं थे कि एक और क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि युगांडा क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रायन मसाबा हैं।

ये भी पढ़े- IND-W vs SA-W: महिला वनडे क्रिकेट में रचा नया इतिहास! बेंगलुरु में 4 शतकों से सजा भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबला

32 वर्षीय मसाबा का कहना है कि उन्होंने यह बड़ा फैसला अचानक नहीं लिया है। बल्कि वह इस मामले पर काफी समय से विचार कर रहे थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा, “मैं इस मुद्दे पर काफी समय से विचार कर रहा था। युगांडा क्रिकेट टीम की कप्तानी करना मेरे लिए सबसे सम्मानजनक चीज थी। ना सिर्फ अभी चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में, बल्कि पिछले 5 सालों से मैं युगांडा टीम की अगुवाई कर रहा था। कप्तान रहते हुए मैंने अपने निजी जीवन में काफी विकास किया है। इस दौरान मैंने लीडरシップ स्किल्स और त्याग की भावना को बहुत अच्छे से सीखा। ये चीजें मेरे जीवनभर काम आएंगी।”

ब्रायन मसाबा का टी20 क्रिकेट करियर कैसा रहा?

ब्रायन मसाबा ने अब तक कुल 63 टी20 मैचों में भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 16.20 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी करते हुए वह इतने ही मैचों की 39 पारियों में 16.88 की औसत से 439 रन बनाने में सफल रहे हैं। यहां उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 37 रन है।