त्योहारी सीजन में यह बिजनेस दीपक की तरह कर देगा आपकी किस्मत में उजाला, कम खर्चे में देगा मोटा मुनाफा, जानिए, अगर आप भी दिवाली पर कोई बिज़नेस करने का सोच रहे है तो आप दीपक मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू कर सकते है , जिससे आपको कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा होगा। दीपावली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए, कई चीजें खरीदी जाती हैं। इसी लिस्ट में डिजाइनर दिए और मोमबत्ती टॉप 5 इंपॉर्टेंट प्रोडक्ट्स में शामिल होते हैं। डिजाइनर दीपक और मोमबत्ती बनाना बेहद आसान है। आप इसे बच्चों का खेल भी कह सकते हैं।
मजेदार बात यह है कि डिजाइनर दीपक और मोमबत्ती बनाने के लिए मशीन और उपकरण काफी सस्ते आते हैं। शुरुआत के लिए ₹10000 काफी है। इसमें मशीन के अलावा कई प्रकार के MOULD भी खरीदे जा सकेंगे। जिससे आप और भी नई डिजाइन के दीपक और मोमबत्ती बना सकते है, और अच्छा पैसा कमा सकते है।
दिवाली पर दियो का करे बिज़नेस और कमाये लाखो में
आप अगर सोच रहे है बिज़नेस करने का तो आप दीये और मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है, जिससे आप कुछ ही दिनों में अच्छा और मोटा पैसा कमाने लगोंगे, युवा उम्र की सबसे खास बात यह होती है कि, युवाओं को पता होता है मार्केट का ट्रेंड क्या है और वह सबसे अच्छा अनुमान लगा पाते हैं कि इस साल क्या कुछ नया किया जा सकता है। आप कॉलेज स्टूडेंट हो या ग्रेजुएट। लड़का हो या लड़की। आप को बस डिजाइनर दीपक और मोमबत्तियां न केवल बनाने हैं बल्कि डायरेक्ट सेल करने हैं। जिससे आपको और भी अच्छा पैसा मिलेंगा।
यह भी पढ़े:- गेहूं की बुवाई का सही समय जिससे मिलेंगा तगड़ा उत्पादन, फसल को भी नहीं होंगा कोई नुकसान, जानिए
ऑनलाइन भी कर सकते है दीपक और मोमबत्ती की बिक्री
अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने है तो आप अपने फोन में से इंस्टाग्राम पेज, व्हाट्सएप चैनल, व्हाट्सएप कम्युनिटी, टेलीग्राम चैनल और फेसबुक पेज इत्यादि पर काम शुरू कर दीजिए। यही एकमात्र तरीका है जो आपके बिजनेस को 10X कर सकता है। बाकी फेस्टिवल वाले मार्केट में अपनी स्टॉल लगाना सबसे ट्रेडिशनल और अनिवार्य है। आप ऑनलाइन के माध्यम से बेचते है तो आपको अच्छा पैसा मिल जाएंगे, और आपके दियों की और मोमबत्ती की गुणवत्ता अच्छी रही तो वह ग्राहक अगली बार भी आपसे ही ख़रीदेंगा।
यह भी पढ़े:- Desi jugaad: किसान ने अनोखे जुगाड़ से इंजन से कर दिया अद्बुद्ध अविष्कार, देखे वायरल जुगाड़
घर की लक्ष्मी के हाथ से लक्ष्मी पूजा के लिए दीपक बनाये
आप सभी को ही पता होंगे की महिलाओ और लड़कियों के हाथो में जादू सा होता है, वे अगर अपने हाथो से कुछ बनती है तो बहुत ही सुन्दर बनता है वह सामान, ये DIY के मामले में लड़कियों और महिलाओं का हाथ सबसे अच्छा माना जाता है। वैसे भी लक्ष्मी के हाथ से लक्ष्मी पूजा के लिए दीपक बने, सजावट के लिए मोमबत्ती बने तो इससे बढ़िया कुछ नहीं होता है। आपने भी देखा होगा फेस्टिवल सीजन में इस तरह के प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा बिक्री महिलाएं ही करती हैं। इसलिए औरतो और लड़कियों को घर की लक्ष्मी भी कहां जाता है।
दिवाली पर फायदेमंद है दीपक और मोमबत्ती का व्यापार
एक डिजाइनर दीपक बनाने की कीमत ₹2 होती है और उसका विक्रय मूल्य कम से कम ₹20 होता है। यदि आप थोड़े महंगे वाले MOULD लेकर आते हैं तो उनसे ₹5 की लागत में ₹200 मूल्य का दीपक बना सकते हैं। मोमबत्तियां के मामले में भी ऐसा ही है। आपके पास जितने ज्यादा MOULD होंगे, आप उतनी ज्यादा डिजाइन की मोमबत्ती बना पाएंगे। इस बिजनेस में प्रॉफिट की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दीपावली का त्यौहार है। नोटों की बरसात हो सकती है। सारा काम छोड़कर सबसे पहले मशीन और MOULD की तलाश शुरू कर लीजिये।