Homeऑटोमोबाइलत्यौहारी सीजन में TVS की ये नई बाइक मचाएगी तूफान, स्पेशल फीचर्स...

त्यौहारी सीजन में TVS की ये नई बाइक मचाएगी तूफान, स्पेशल फीचर्स और डैशिंग लुक से करेगी युवा दिलो पर राज

त्यौहारी सीजन में TVS की ये नई बाइक मचाएगी तूफान, स्पेशल फीचर्स और डैशिंग लुक से करेगी युवा दिलो पर राज, TVS मोटर ने त्योहारी सीजन के चलते रोनिन का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,72,700 रुपये है. इस स्पेशल एडिशन मॉडल को रोनिन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड मिलते हैं. हालांकि, इस स्पेशल एडिशन मॉडल के स्पेक्स और फीचर्स रोनिन के टॉप-स्पेक वेरिएंट के समान ही हैं।

New TVS Ronin Special Edition

नई रोनिन का यह स्पेशल एडिशन स्टैंडर्ड रोनिन रेंज की तुलना में एक नए ग्राफिक के साथ आता है. यह एक ट्रिपल टोन स्कीम पेश करता है जिसमें प्राइमरी शेड के रूप में ग्रे, सेकेंडरी शेड के रूप में सफेद और तीसरे टोन के रूप में टैंक और साइड पैनल पर लाल पट्टी मिलती है. मोटरसाइकिल ‘आर’ लोगो पैटर्न वाले डिटेल्स के साथ भी आएगी. इसका व्हील रिम ‘टीवीएस रोनिन’ ब्रांडिंग के साथ आता है, जबकि वाहन का निचला हिस्सा पूरी तरह से ब्लैक है, हेडलैंप बेजल में ब्लैक थीम भी जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त, इस स्पेशल एडिशन में यूएसबी चार्जर, एक फ्लाईस्क्रीन और एक खास डिजाइन वाले ईएफआई कवर सहित प्री-फिटेड एक्सेसरीज भी दी गई है. साथ ही टॉप-स्पेक रोनिन टीडी अब एक नए कलर निंबस ग्रे के साथ उपलब्ध है।

त्यौहारी सीजन में TVS की ये नई बाइक मचाएगी तूफान, स्पेशल फीचर्स और डैशिंग लुक से करेगी युवा दिलो पर राज

image 916

यह भी पढ़े:- महिलाओँ की पसंदीदा कार Celerio उड़ा रही Punch का मजाक, दमदार इंजन के साथ स्मार्ट फीचर्स की भरमार, माइलेज भी शानदार

New TVS Ronin Special Edition Engine Power

पावर के लिए टीवीएस रोनिन में एक 225.9cc सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है जो 7,750rpm पर 20.2 bhp पॉवर और 3,750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. हार्डवेयर स्पेक्स में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, सात-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक, 300 मिमी फ्रंट डिस्क और पीछे 240 मिमी रोटर दिया गया है।

त्यौहारी सीजन में TVS की ये नई बाइक मचाएगी तूफान, स्पेशल फीचर्स और डैशिंग लुक से करेगी युवा दिलो पर राज

image 917

यह भी पढ़े:- Realme का यह शानदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5400mAh की दमदार बैटरी के साथ कैमरा क्वालिटी भी देगी DSLR को टक्कर

New TVS Ronin Special Edition Features

फीचर्स की बात करें तो रोनिन में फुल-एलईडी लाइटिंग, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो एबीएस मोड – रेन और रोड, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

RELATED ARTICLES