Homeऑटोमोबाइलत्यौहारों के सीजन में Mahindra Bolero Neo पर 99,500 रुपये तक का...

त्यौहारों के सीजन में Mahindra Bolero Neo पर 99,500 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, लिमिटेड समय के लिए है ऑफर, पढ़े पूरी जानकारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा ऑफर आया है। कंपनी ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए नवंबर में अपनी एसयूवी पर बंपर छूट दे रही है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा आपको Bolero Neo एसयूवी पर बंपर छूट के साथ खरीदने का शानदार मौका दे रही है।

ये भी पढ़े – अगले साल लॉन्च होगी TATA की ये शानदार कार, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जाने क्या होंगे फीचर्स और देखें तस्वीरें

mahindra 0

Mahindra Bolero Neo ऑफर में खरीदने का शानदार मौका

वर्तमान में, एसयूवी को चार वेरिएंट्स, जो की N4, N8, N10 और N10(O) में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें ₹9,64,300 (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। Mahindra Bolero Neo पर वेरिएंट वाइज छूट- N4 पर कंपनी कुल 59 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं इसके N8 पर 64,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। N10 पर 99,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं इसके N10(O) पर कंपनी 99,500 रुपये तक की छूट मिल रही है। अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम शोरूम से संपर्क करें।

ये भी पढ़े – शानदार न्यू Nissan Magnite EZ-Shift को 30 नवंबर तक कर सकेंगे बुक, सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और कीमत सिर्फ इतनी

लिमिटेड समय के लिए है ऑफर

मिली खबर के मुताबिक़ ये ऑफर केवल 30 नवंबर, 2023 तक वैध हैं और कोलकाता, पश्चिम बंगाल और सिक्किम क्षेत्र में की गई बुकिंग तक ही सीमित हैं। इच्छुक ग्राहक इसके बारे में अधिक जानने के लिए निकटतम अधिकृत शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

mahindra 1

Mahindra Bolero Neo फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स के तौर पर स्टैटिक बेंडिंग हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, अलॉय व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर आर्मरेस्ट, मिडिल-रो सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर मिलता है। क्रूज़ कंट्रोल और आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी इस एसयूवी के टॉप मॉडल में देखने को मिल जाता है। बोलेरो नियो बीएस 6 चरण 2-अनुपालक 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित होता है। इसे पांच -स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से पीछे के पहियों पर बिजली भेजने के लिए 100bhp और 260Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बेहतर ऑफ-रोड हैंडलिंग के लिए एक मल्टी-टेरेन तकनीक भी ऑफर पर है जो केवल टॉप-स्पेक N10 (O) वेरिएंट तक ही सीमित है।

RELATED ARTICLES