रिलायंस जियो ने नया JioPhone Prima 4G स्मार्ट फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को Indian Mobile Congress 2023 (IMC) के दौरान पेश किया था और अब इस हैंडसेट को JioMart वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। फ़ोन की ख़ास बात यह ही की इसमें स्मार्टफोन की तरह YouTube और WhatsApp जैसे पॉपुलर ऐप्स भी चलाए जा सकते हैं। आइये जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – नोकिया 105 क्लासिक फोन हुआ लॉन्च, इंटरनेट के बिना UPI पेमेंट कर सकेंगे, कीमत सिर्फ 999 रुपये
JioPhone Prima 4G: डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 320×240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। फोन को 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज
फोन में 512MB की रैम है। इसमें फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है।
कैमरा एंड प्रोसेसर
फोन में 0.3MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में प्रोसेसिंग के लिए ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया गया है।
बैटरी एंड ऑपरेटिंग सिस्टम
फोन में 1800mAh की बैटरी दी गई है। JioPhone Prima 4G फोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
ये भी पढ़े – हसीनाओं को 5G का पूरा आनंद दिला रहा Realme का यह शानदार स्मार्टफोन, Camera क्वालिटी में दे रहा DSLR को टक्कर
अन्य फीचर्स
रिलायंस जियो का JioPhone Prima 4G फोन यूट्यूब , मैसेजिंग ऐप WhatsApp और सोशल मीडिया ऐप Facebook जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन में JioTV, Jio Cinema, JioSaavn, JioNews जैसे कई दूसरे ऐप्स प्री-इन्स्टॉल्ड मिलते हैं। फोन में Bluetooth version 5.0 वर्जन मिलेगा और 23 भाषाओं का सपोर्ट दिया है। सिंगल सिम कार्ड स्लॉट , 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो सपोर्ट करता है।
JioPhone Prima 4G: कीमत
JioPhone Prima 4G की कीमत Rs 2,599 रखी गई है। फ़ोन में ब्लू और येलो कलर मिलेंगे ऑप्शन। जियो के नए फोन को जियो मार्ट की आधिकारिक साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।